बिलासपुर , 23 नवंबर, campussamachar.com, बिल्हा विकासखंड में हरदी /हिर्री में संचालित स्कूल में आज 23 नवंबर 2024 को आनंद मेला – बाल मेला का आयोजन किया गया। शंकरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या/ डॉरेक्टेट श्रीमती ममता शर्मा ने बताया कि आनंद मेला का आयोजन स्कूल के बच्चो के मनोरंज के साथ साथ उनके मानसिक व आध्यात्मिक विचारों के उत्थान हेतु आवश्यक गतिविधियां है। जिसमे बच्चों के साथ-साथ अविभावक व संस्था से जुड़े जन का विशेष योगदान रखा।
श्रीमती शर्मा ने आगे बताया स्कूल के शिक्षक व अन्य सहयोगी स्टॉफ अर्पिता तिवारी, अनीश चन्द्राकर, प्रिया वंशल, संध्या अग्रवाल, नाजिया खान, चंचल निर्मलकर, सरिता कौशिक इत्यादि की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।