Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : बालिका विद्यालय में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित , बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा

  •  प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की महिला संयोजिका साधना रस्तोगी एवं सदस्य शालिनी रस्तोगी का विद्यालय में स्वागत किया गया।

लखनऊ , 23 नवंबर , campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow)  में आज भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक लखनऊ के सौजन्य से गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस भारत में हर वर्ष 24 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस की पूर्व संध्या पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत के गौरवपूर्ण इतिहास में बहुत से ऐसे क्रांतिकारी पुरुष जन्मे जिन्होंने अपने धर्म, संस्कृति, आदर्श एवं मूल्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इन महान विभूतियों में सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर का नाम भी है। इन्होंने अपने धर्म को बचाने के लिए अपनी बलि दे दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow  )  प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की महिला संयोजिका साधना रस्तोगी एवं सदस्य शालिनी रस्तोगी का विद्यालय में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माधवी सिंह एवं मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य, अतिथियों एवं शिक्षिकाओं द्वारा गुरु तेग बहादुर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए ।

Balika Vidyalaya Inter College lucknow   : तत्पश्चात् गुरुतेग बहादुर जी के विचारों और उनके जीवन मूल्य को बताते हुए स्लोगन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की रिया को प्रथम, कक्षा 10 की चाहत को द्वितीय, कक्षा 8 की महक को तृतीय और कक्षा 9 की आफिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 7 की मानवी सिंह को प्रथम, सृष्टि मिश्रा को द्वितीय, महक बानो को तृतीय तथा वैष्णवी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की हर्षिता मिश्र को प्रथम, कक्षा 7 की इल्मा को द्वितीय, कक्षा 9 की आफिया को तृतीय तथा कक्षा 7 की शिवानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी प्रतिभागी छात्राओं को साधना रस्तोगी द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में सीमा आलोक वार्ष्णेय ,अनीता श्रीवास्तव,मीनाक्षी गौतम का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सीमा आलोक, अनीता श्रीवास्तव,माधवी सिंह,रागिनी यादव,मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम, प्रतिभा रानी और रितु सिंह उपस्थित थीं। सभी ने प्रतिभागी छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ेंSouth Asian University (SAU), Delhi : नव नालन्दा महाविहार के प्रो. विजय कुमार कर्ण साऊथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के संस्कृत संवर्धन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष नामित, BBAU लखनऊ के ये आचार्य …

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech