- समिति में गोहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. कामेश्वर शुक्ला एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. विपिन कुमार झा को समिति के सदस्य नामित किया गया है।
पटना / नई दिल्ली , 23 नवम्बर. campussamachar.com, नव नालन्दा महाविहार के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार कर्ण साऊथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ( South Asian University (SAU), Delhi ) के संस्कृत संवर्धन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष नामित किए गए हैं। इस समिति में गोहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. कामेश्वर शुक्ला एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. विपिन कुमार झा को समिति के सदस्य नामित किया गया है।
South Asian University (SAU), Delhi : उल्लेखनीय है कि साऊथ एशियन यूनिवर्सिटी ( South Asian University (SAU), Delhi ) सार्क देशों के द्वारा दिल्ली में संचालित है। इस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न आधुनिक विषयों के साथ सार्क देशों की संस्कृति एवं भाषा से संबंधित विभाग भी कार्यरत है। सार्क देशों की भाषाओं पर संस्कृत का प्रभाव एवं भाषायी तुलनात्मक अध्ययन की संभावना एवं दिशाओं को साकार रूप देने के लिए यह समिति कार्य करेगी। अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न अकादमिक एवं प्रशासनिक दायित्वों का सफल निर्वहन करने के कारण प्रो. कर्ण को इस उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है।