- प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा.आर. मिश्र के तार्किक विरोध पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में लगाई गई ड्यूटी को निरस्त करने का निर्देश दे रहा हूं।
लखनऊ , 23 नवम्बर. campussamachar.com, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (rakesh kumar Dios lucknow )द्वारा 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता – 2024 में लखनऊ जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में ड्यूटी लगाए जाने का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा .आर.के. त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा. मीता श्रीवास्तव ने तीखा विरोध किया है .
lucknow school news : संगठन के इन नेताओं ने संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डा. प्रदीप कुमार एवं अन्य शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटल में ड्यूटी लगाई जाने पर अपने पत्र दिनांक 23 नवंबर, 2024 द्वारा विरोध दर्ज कराया था और ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी।
lucknow teachers news : संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर. पी. मिश्र ने संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार से वार्ता की और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी होटलों में लगाए जाने पर जिला संगठन के विरोध से अवगत कराया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा.आर. मिश्र के तार्किक विरोध पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में लगाई गई ड्यूटी को निरस्त करने का निर्देश दे रहा हूं।
lucknow news : संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता के पश्चात संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आर.पी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र बहादुर सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा ड्यूटी निरस्त किए जाने संबंधी निर्देश के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता हुई है और होटलों में किसी शिक्षक एवं शिक्षिका की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।