Breaking News

bhilai news today : गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में रूपाली त्रिवेदी ने अपनी आंखों की रोशनी वापस लाने गुरु साहिब से प्रार्थना की, आपको भी भावुक कर देगी ….

  • सिख समाज ने अपने गुरुओं से मिली शिक्षा के अनुरूप उस मजबूर असहाय बच्ची की पीड़ा को समझा और तत्काल उसे 14100 की तत्काल सहायता प्रदान की।

भिलाई , 23 नवम्बर.  campussamachar.com,  गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में एक मजबूर असहाय बेटी चरोदा निवासी रूपाली त्रिवेदी ने गुरुद्वारे में अपनी आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए  आज दिनांक 23 नवंबर 2024 शनिवार को  गुरु साहिब से प्रार्थना की। और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामने अपने बुजुर्ग चाचा श्री विनोद त्रिवेदी के साथ अपनी समस्या एवं अपना दुख बताया कि किस प्रकार व बचपन से स्वस्थ थी। एवं अपने माता-पिता का सहयोग उसे जीवन के हर क्षेत्र में मिलता था। परंतु अचानक उसके माता-पिता का निधन हो गया। और उसकी आंखों की रोशनी भी 15 साल की उम्र में अचानक से चली गई।

उपचार के लिए उसने कई समाजों से अपने सहयोग की अपील की थी। परंतु उसे कहीं से भी कोई सहयोग नहीं मिला पाया। वर्तमान में वह अपना इलाज चेन्नई के अस्पताल में कर्ज करवाना चाहती है , जिसका खर्च डॉक्टरों द्वारा लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए बताया गया है।सिख समाज ने अपने गुरुओं से मिली शिक्षा के अनुरूप उस मजबूर असहाय बच्ची की पीड़ा को समझा और तत्काल उसे 14100 की तत्काल सहायता प्रदान की और सुबह के दीवानों में उसके स्वास्थ्य लाभ की अरदास भी गुरु साहिबान के समक्ष की गई। और अन्य समाजों से भी अपील की जो भी इस बच्ची का सहयोग करना चाहते हैं।वे श्री जसबीर सिंह जी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के अध्यक्ष से 9340096174 नंबर पर संपर्क कर अपना सहयोग दे सकते हैं।

 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech