बिलासपुर, 23 नवंबर , campussamachar.com, विकास खंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में कार्यरत 43 संकुलों के संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक शानिवार को बी आर सी भवन मस्तूरी में रखा गया| बैठक में संकुल शैक्षिक समन्वयकों के विभिन्न विभिन्न कार्यो, समस्याओं पर चर्चा करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का गठन किया गया.
bilaspur news : संघ के गठन के विभिन्न उद्देश्यों नियमो के क्रम के कड़ी में समन्वयक संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें अध्यक्ष सूरज कुमार क्षत्री, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम जोगी, उपाध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास, सचिव-प्रमोद कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष कोमल कोशले, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी राहुल देव भारद्वाज का उपस्थित सभी संकुल समन्वयको के सहमति से मनोनयन किया गया|जिसमें संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ मस्तूरी के कार्ययोजनाओं और उद्देश्यों को पूर्ण करने की बात कही गई .
bilaspur school news today : संघ के गठन में प्रमुख भूमिका दायित्व के रूप में कार्य करने वाले संकुल समन्वयकों में बसंत कुमार जायसवाल, मन्नू सिह कुर्रे, मोहम्मद सहजादा, विजय गौरहा,सुरेश चेलकर ,सुचित्र चंदेल,रमेश ताम्रकार,अरुण जायसवाल के द्वारा संघ के गठन में महती भूमिका का निर्वहन किया गया| संघ के गठन पर संकुल समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति, पुरुषोत्तम धृतलहरे,हिमलेश कुमार पाटनवार, पुरुषोत्तम चंद्रकांत, भरत लाल सुर्यवंशी, सतीश महिलांगे,डिसपाल सिंह, रमेश पटेल, तुलेश्वर सिंह कौशिक,रामप्रसाद साहू, प्रमोद कीर्ति, जगमोहन कोशले, निखिल घोरे, नवल सिह चंदेल,रामबाबू कर्ष,सुरेंद्र रात्रे, विश्वजीत सिह राय,संजय कुमार टंडन, विवेक सिह,जितेंद्र वैष्णव,, धर्मेंद्र प्रकाश गौरहा,विनोद कुमार रात्रे,गणेश राम मिरी, पालेश्वर प्रसाद साहू, अनिल तम्बोली, भरत वरकरे,गणेश राम डहरिया,लखेश्वर सिह नेताम, उपस्थित थे.