- शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा वासुदेव पांडेय, संकुल प्रभारी डाँ. रीता तिवारी, शैक्षिक समन्वयक कुदुदंड विकास कुमार साहू, शैक्षिक समन्वयक तिफरा सुनील पांडेय की रही गरिमामयी उपस्थिति
बिलासपुर , 23 नवंबर , campussamachar.com, न्योता भोज का आयोजन आज दिनांक 23 नवम्बर 2024 को संकुल कुदुदंड के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला नवीन जरहाभाठा में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर टी.आर.साहू, शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा वासुदेव पांडेय, संकुल प्रभारी डाँ. रीता तिवारी, शैक्षिक समन्वयक कुदुदंड विकास कुमार साहू, शैक्षिक समन्वयक तिफरा सुनील पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। न्यौता भोज में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के साथ ही खीर, पूड़ी, छोले की सब्जी, केला, सेब एवं मिठाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया। न्यौता भोज के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन किया गया तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए एक-एक पेन वितरित किया गया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय प्राथमिक शाला नवीन जरहाभाठा की प्रधान पाठक श्रद्धा मिश्रा, सहायक शिक्षक लक्ष्मी कौशिक, सुशीला पटेल, पुष्पा खलखो का सक्रिय योगदान रहा।