Breaking News

bilaspur news today : हर बार की तरह फिर गंगा आरती की तर्ज पर 22 दिसंबर को दादीजी की आरती, पूर्णतः निशुल्क एवं सर्वजन हेतु आयोजित है यह कार्यक्रम

बिलासपुर , 23 नवम्बर.  campussamachar.com, शहर में  दिनांक 22  दिसंबर दिन रविवार दोपहर 2 बजे से हरे भरे अतिसुंदर स्थल गोविन्दम पैलेस, राणि सती दादी जी मंदिर के सामने रिंग रोड 2 , बिलासपुर में श्री दादी जी का सार्वजनिक बृहद मंगल पाठ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस मंगल अवसर पर मंगल पाठ का वाचन जयपुर की सुप्रसिद्ध जोड़ी रविश-सोनम द्वारा किया जाना है ।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में श्री दादी जी की हल्दी एवं मेंहदी संस्कार के संगीतमय आयोजन में आप और हम सभी भागीदार रहेंगे । मृदंग और ढोल नगाड़ों के बीच प्रगट हुई दादी जी की श्री गंगा आरती बनारस के पांडित्य जनों द्वारा और । पाठ की समाप्ति पश्चात छप्पन भोग एवं दादी जी की रसोई से स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भी हम सभी आनंद उठाएंगे ।

पूर्णतः निशुल्क एवं सर्वजन हेतु आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीए आनंद अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रवीण तुलस्यान, सुनील अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित अनेको दादी भक्त सक्रिय हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech