- इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा के साथ शैक्षिक भ्रमण के संयोजक एवं अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षक प्रेम कुमार, श्रीकांत, रणंजय सिंह, उमेश कुमार,लक्ष्मी सिंह, अंजू वर्मा उपस्थित रहे।
लखनऊ , 17 नवम्बर 2024 , campussamachar.com, लखनऊ के नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli ) , के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीगंज एवं कलाम लैब ( Lucknow Anchalik Vigyan Kendra ) दिखाया गया। छात्र-छात्राओं को विषयों के सैद्धांतिक पक्ष के साथ-साथ प्रायोगिक पक्ष पर काम कराना बहुत आवश्यक रहता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई जाती हैं जिनमें शैक्षिक भ्रमण भी शामिल रहता है।
Lucknow Anchalik Vigyan Kendra : सबसे पहले बच्चों को विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli ) से आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ ( Lucknow Anchalik Vigyan Kendra ) ले जाया गया जहां पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित उपकरण और मशीनों को देखा तथा निर्देशानुसार स्वयं प्रयोग करके देखा।आडीटोरियम में बच्चों को थ्री डी शो दिखाया गया। विज्ञान प्रदर्शन ( Lucknow Anchalik Vigyan Kendra ) के दौरान कई रासायनिक प्रयोग करके दिखाये गये तथा नाइट्रोजन से संबंधित गतिविधियां कराई और दिखाई गईं। जीवविज्ञान,भूगोल, पर्यावरण विज्ञान तथा अन्य विषयों से सम्बंधित गैलरी का निरीक्षण बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ किया।
Lucknow Anchalik Vigyan Kendra news : कलाम लैब में बच्चों को विमान से संबंधित वैज्ञानिक सिद्धांतों और प्रौद्योगिकी के बारे में बारीकी से वहां के एक्सपर्ट द्वारा जानकारी प्रदान की गई। बच्चों से क्वाडकाप्टर तथा एयरोप्लेन के माडल की उड़ान कराई गई। पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों ने हर चीज बड़ी जिज्ञासा और आनंदपूर्वक देखा। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा के साथ शैक्षिक भ्रमण के संयोजक एवं अंग्रेजी शिक्षक अमित कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षक प्रेम कुमार, श्रीकांत, रणंजय सिंह, उमेश कुमार,लक्ष्मी सिंह, अंजू वर्मा उपस्थित रहे।