- आज के आयोजन में मैन ऑफ द मैच विनोद राठौर, मैन ऑफ द सीरिज रामकुमार यादव, बेस्ट बैटर रामकुमार यादव, बेस्ट बॉलर धनीराम , बेस्ट फील्डर कौस्तुभ पाण्डेय, बेस्ट अनुशाषित टीम तखतपुर स्ट्राइकर, फेयर प्ले अवार्ड शिक्षा सदन टीम , को मिला ,
बिलासपुर , 17 नवंम्बर,campussamachar.com जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 कोटा टीचर्स चैंपियन बनी. आज अंतिम दिन मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि धरमजीत सिंह जी विधायक तखतपुर जी ने फाइनल मैच का शुभारम्भ किया फाइनल मैच में कोटा टीचर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लेकर विनोद राठौर के 48 और सोपेंद्र ने 22 रनो की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट 94 रन का स्कोर बनाया , जिसके जवाब में मस्तूरी मास्टर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 75 रन बनाया जिसमे साकेत ने 15 रन और धनी से 17 रनो का योगदान दिया , इस तरह 19 रन से कोटा टीचर्स जीतकर टी पी एल 2024 की चैंपियन बनी, रनर मस्तूरी मास्टर्स और तीसरा स्थान तखतपुर चैंपियन बनी.
bilaspur school news : आज के आयोजन में मैन ऑफ द मैच विनोद राठौर, मैन ऑफ द सीरिज रामकुमार यादव, बेस्ट बैटर रामकुमार यादव, बेस्ट बॉलर धनीराम , बेस्ट फील्डर कौस्तुभ पाण्डेय, बेस्ट अनुशाषित टीम तखतपुर स्ट्राइकर, फेयर प्ले अवार्ड शिक्षा सदन टीम , को मिला .
cg school news : आज के आयोजन के सम्बन्ध में विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे शिक्षकों में सह शैक्षिक गतिविधिओ से नई ऊर्जा का संचार होता है, उन्होंने अपने पुराने दौरों श्री लंका , ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड अमेरिका. के दौरों का अनुभव साजा किया जहा वो मैच देखने गये थे उन्होंने आयोजन के संबंध में कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए.
bilaspur news : आज के आयोजन में अध्यक्ष दिनेश राजपूत प्रदेश भाजपा समिति के सदस्य ने कहा कि शिक्षको को ऐसे आयोजन करना चाहिए मै हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा हू, आज के आयोजन में तीसरे स्थान के मैच में शिक्षा विभाग से पी दासरथी , सन्दीप चोपड़े, अखिलेश मेहता , केशव वर्मा, जीपी उपाध्याय ,बल्लभ रजक प्रमोद पांडे, सुरज क्षत्रिय , सर उपस्तिथ थे मस्तूरी से राजेश सिंह क्षत्री, सुनील चौधरी, कोटा से ए बी ई ओ नवनीत तम्बोली , आनंद तिवारी , दीपक यादव कोटा के कप्तान और श्री आर पी एक्का कप्तान मस्तूरी मास्टर्स समिति के कौस्तुभ पांडेय, अखिलेश मेहता , असगर खान, सुनील पांडे, चंद्रहास थवाईत, सतीश मरकाम,संदीप दुबे,अवनीश तिवारी,विशाल जायसवाल,अजय चंद्रवंशी,संतोष कुर्रे ,दौलत कश्यप, शेखर कश्यप, कुलदीप बांधले,नितेश पांडेय , धर्मेंद्र साहू ,धर्मेंद्र खान्डे , चीनू श्रीवास अजय साहू , अविनाश दास ,चंद्र कुमार कलियारे ,ए पी एस पवार, शिवभानु ठाकुर, सुनील शर्मा ,दिनेश राज, संजय बघेल, थानेश्वर खांडे , श्री कुमार पांडे सौरभ मजूमदार, लक्ष्मी नारायण राठौर ,प्रवीण सिंह, भूपेन्द्र कौशिक सहित सभी अभी विकासखंड के खिलाड़ी का उपस्थित थे समिति शिक्षा सदन कि ओर से सभी आयोजन के सयोंजक कौस्तुभ पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।