लखनऊ , 17 नवम्बर 2024 , campussamachar.com, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग स्थित सफ़ेद बारादरी में 15 नवंबर से आयोजित क्राफ्ट रूट्स की हस्त निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी को भरपूर प्यार मिल रहा है . उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह के साथ विश्वविद्यालय की कानपुर रीजन की कोऑर्डिनेटर डॉ रेखा त्रिपाठी सहित विभिन्न विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों ने कैसरबाग सफ़ेद बारादरी में आयोजित प्रदर्शनी में हस्त निर्मित सामग्री का अवलोकन किया और कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कई सामग्री भी खरीदी.
Lucknow News : इस प्रदर्शनी में लखनऊ सहित विभिन्न शहरों के बड़ी संख्या में लोग आकर प्रदर्शनी का ना केवल अवलोकन कर रहे हैं बल्कि यहां हस्त निर्मित आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी भी कर रहे हैं. दरअसल क्राफ्ट रूट्स का आयोजन अपने आप में अनोखा है, क्योंकि आमतौर पर हस्त निर्मित सामग्री बनाने वाले और उनके प्रचार-प्रसार का कार्य बहुत मुश्किल और चुनौतियों भरा रहता है,. इन कलाकारों के पास ना तो पर्याप्त साधन हैं और सुविधाएं मिल पाती हैं. यही नहीं इनके हस्त निर्मित सामग्री का उचित मूल्य भी नहीं मिला पाता है . क्राफ्ट (हाथ के बने उत्पाद) हमारी विरासत हैं
UPRTOU news, : ऐसे में क्राफ्ट रूट्स का यह आयोजन न केवल हस्तकला की प्रगति के द्वार खोल रहा है बल्कि इस क्षेत्र के कलाकारों के लिए भी नए-नए अवसर पैदा कर रहा है . क्राफ्ट रूट्स पिछले कई सालों से इस दिशा में कार्य कर रहा है और काफी सफलता भी मिल रही है . गौरतलब है कि यह प्रदर्शनी कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में आयोजित है और इसमें प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है.