लखनऊ , 17 नवम्बर 2024 , campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध करामत महाविद्यालय लखनऊ ( Karamat Husain Muslim Girls (P.G.)College Lucknow ) की 10 शिक्षिकाओ की प्रोन्नति कमेटी सकुशल सम्पन्न हुई। इनमें 04 शिक्षिकाओ की प्रोन्नति एकेडमिक लेवल 11 से 12 एवं 06 शिक्षिकाओ की प्रोन्नति एकेडमिक लेवल 10 से 11 मे हुई। एकेडमिक लेवल 11 से 12 डा शाहीन खान शिक्षाशास्त्र, डा आईसा अनवर, अंग्रेजी, डा साईमा रफत, उर्दू डा नगमा सुल्तान, संस्कृत तथा एकेडमिक लेवल 10 से 11 डा वीना पांडेय, हिंदी, डा आइसा कुदसी,अरबिक, डा रितु तिवारी एवं डा राधा ओझा, राजनीति शास्त्र, डा नुजहत फातिमा, उर्दू, डा वीनां उपाध्याय मे प्रोन्नति हुई।
latest lucknow university news, : लुआक्टा के अध्यक्ष, डा मनोज पांडेय और महामन्त्री डा अंशु केडिया सहित मस्त लुआक्टा कार्यकारिणी ने सभी प्रोन्नति प्राप्त करने पर ख़ुशी जताते हुए बधाई प्रेषित की है।