Breaking News

Lucknow University : एक राष्ट्र, एक चुनाव करेगा विकसित भारत के सपने को साकार: दानिश आज़ाद अंसारी

  • दो दिवसीय संगोष्ठी के चार तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों द्वारा विभिन्न शोध पत्रों का वाचन भी किया गया। सत्र के अंत में विद्वत जनों द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव कराने में आने वाली चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की गई।

लखनऊ , 17  नवम्बर 2024 , campussamachar.com,  एक राष्ट्र, एक चुनाव देश में विकास की नई नींव रखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखा गया यह सपना विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। इससे समाज के हर वर्ग का कल्याण हो सकेगा।

अटल सुशासन पीठ, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ( lucknow university )   में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि   दानिश आज़ाद अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री द्वारा यह बातें कही गईं।  मंत्री  को डॉ0 उत्कर्ष मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university )  की प्रति कुलपति प्रो0 मनुका खन्ना ने की। प्रो0 खन्ना द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की गई और इसके सकारात्मक पक्ष को उजागर किया गया।

lucknow university news  : इस अवसर पर अटल सुशासन पीठ के संयोजक एवं लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 नंद लाल भारती द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। लोक प्रशासन विभाग के शिक्षक डॉ0 सुशील सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिवसीय संगोष्ठी के चार तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों द्वारा विभिन्न शोध पत्रों का वाचन भी किया गया। सत्र के अंत में विद्वत जनों द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव कराने में आने वाली चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की गई। अपने अनुभवों के आधार पर इसके सफल क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण उपाय भी सुझाए गए। अंतिम दिन विद्वानों द्वारा इस विषय के लाभों और चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : lucknow university : LU में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू , मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा- एक राष्ट्र ,एक चुनाव लाएगा सुशासन का नया दौर

गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 आई0 डी0 मिश्र द्वारा राष्ट्रीय चेतना से जोड़ते हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव के महत्व को समझाया गया। बी0 एच 0यू0 के प्रो0 अभिनव शर्मा ने इस मौके पर एक राष्ट्र, एक चुनाव में आने वाली समस्याओं और बाधाओं पर व्यापक चर्चा की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से आये हुए प्रो0 पी एन गौतम ने कई उदाहरण देते हुए इसके लाभ और हानि दोनों से ही अवगत कराया। साथ ही उन्होंने जनता को विश्वास में लेने के बाद ही इसको लागू करने पर जोर दिया।

lucknow university news  : समापन समारोह के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ0 श्रद्धा चंद्रा, डॉक्टर नंदिता कौशल, डॉ0 उत्कर्ष मिश्र, अणिमा शुक्ला, डॉ0 राजेश कुमार, सुरभि मिश्रा, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, रज्जन मिश्र,रविन्द्र वर्मा,स्वरूप किशोर, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, वंदना यादव,रिचा यादव,डॉ0 आर0 बी0 रावत, फैसल अंसारी, शिवानी सिंह एवं अन्य विभिन्न विद्वान, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रिपोर्टिंग एकांश अवस्थी द्वारा की गई।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech