- दिल्ली में अनेक प्रान्तों से जुड़े नागरिकों के सांस्कृतिक ततः धार्मिक त्योहारों जैसे छठ महापर्व , लोहड़ी , मकर संक्राति , ओणम , वसंत पंचमी , कावंड यात्रा , होली , दीवाली , दुर्गा पूजा , राम नवमी ,दशहरा सहित विभिन्न त्यौहार मनाने के लिए धर्मार्थ संस्थाओं को 500 करोड़ रूपये की राशि प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी .
नई दिल्ली, 17 नवंबर . नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party ने) बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के विचारों के विचारधारा से अलग एक नया मुद्दा तलाश कर दिल्ली में जड़ें जमाने की कोशिश में तेजी से जुटी हुई है. नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party ) सनातन धर्म बोर्ड (Sanatan dharm Board) की स्थापना की मांग को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली में युवा संकल्प पदयात्रा करने जा रही है .
इस युवा संकल्प पदयात्रा में दिल्ली के सभी क्षेत्रों से नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party) के पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी जुड़ कर सनातन बोर्ड के गठन की मांग को ताकत देंगे . नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पार्टी सनातन धर्म बोर्ड (Sanatan dharm Board) की मांग को लेकर काफी गंभीर है. इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं. इसके पहले शंकराचार्य अविमुकेश्व्रानंद सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति में एक बड़ा कार्यक्रम भी हो चुका है और दिल्ली में इन्हीं शंकराचार्य को नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party ) की ओर से इस आशय का लिखित आश्वासन भी दिया गया है कि उनकी पार्टी ( National Youth Party ) गौ माता के संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ हिंदू धर्म की सभी धार्मिक मान्यताओं को संरक्षण प्रदान करेगी.
पार्टी ( National Youth Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि दिल्ली में 25 नवंबर को आयोजित युवा पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य में सनातन बोर्ड की स्थापना करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है. उन्होंने अपनी पार्टी के एजेंडे को घोषित करते हुए बताया कि पार्टी की सरकार बनने पर श्री सनातन धर्म सरंक्षण बोर्ड की स्थापना की जाएगी . इस बोर्ड में 108 सदस्यों को शामिल किया जाएगा जिसमें सनातन धर्म के विभिन्न संप्रदायों, विभिन्न मतों और विचारों से जुड़े महामंडलेश्वरों , अखाड़ो , धार्मिक शख्सियतों को शामिल किया जाएगा . इसके साथ ही श्री सनातन धर्म सरंक्षण बोर्ड में पंजीकृत व प्रमाणित विभिन्न प्रकार के धार्मिक न्यास और इनमें कार्यरत कर्मचारियों को भी निश्चित मानदेय प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सनातन बोर्ड के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी . दिल्ली में अनेक प्रान्तों से जुड़े नागरिकों के सांस्कृतिक तथा धार्मिक त्योहारों जैसे छठ महापर्व , लोहड़ी , मकर संक्राति , ओणम , वसंत पंचमी , कावंड यात्रा , होली , दीवाली , दुर्गा पूजा , राम नवमी ,दशहरा सहित विभिन्न त्यौहार मानाने के लिए धर्मार्थ संस्थाओं को 500 करोड़ रूपये की राशि प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी .
दिल्ली में 25 नवंबर को आयोजित युवा संकल्प पदयात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया है और वह अपने-अपने क्षेत्र में सनातन धर्म बोर्ड के गठन की मांग को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं . उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव केमद्देनजर इस तरह की युवा संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है . उनका कहना है कि इसका चुनावी नजरिए से कोई उनसे देखना सही नहीं होगा, क्योंकि नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party) देश हित और राष्ट्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा से गंभीर रही है. बहरहाल दिल्ली में नेशनल यूथ पार्टी ( National Youth Party ) की बढ़ती गतिविधियों और मिल रहे समर्थन से आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को भी सनातन धर्म बोर्ड (Sanatan dharm Board) की स्थापना को लेकर अपना नजरिया साफ करना पड़ेगा.