- आज का पहला सेमीफइनल तखतपुर चैंपियन और कोटा टीचर्स के बीच हुआ.
बिलासपुर , 16 नवम्बर , campussamachar.com, जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में आज पांचवे दिन मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि श्री रजनीश सिंह जी पूर्व विधायक बेलतरा के द्वारा किया गया , आज का पहला सेमीफइनल तखतपुर चैंपियन और कोटा टीचर्स के बीच हुआ.
जिसमे कोटा टीचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 79 का स्कोर खड़ा किया, जिसमे गिरेंद्र राज सर ने 17 रनो का योगदान किया, जिसके जवाब में तखतपुर चैंपियन ने 77 रन ही बना सकी और 2 रनो से मैच हार गई पहले सेमी फाइनल के मेन ऑफ दा मैच गिरेंद्र राज सर रहे, दूसरा सेमीफाइनल मैच कोटा वारियर और मस्तूरी मास्टर्स के बीच हुआ जिसमे मस्तूरी मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 101 रन का स्कोर बनाया जिसमे राम कुमार यादव ने 48 और साकेत अवस्ती ने 22 रन बनाया जिसके जवाब में कोटा वारियस ने 66 रन ही बनाया और 35 रन से मैच हार गई टीम कि ओर से केशव पैकरा ने 25 रनो का योगदान. दिया मैन ऑफ दा मैच राम कुमार रहे .
फाइनल मैच रविवार को दोपहर को 12:00 खेल जाएगा जिसके मुख्य अतिथि तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह रहेंगे . आज के आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी टीका राम साहू , बी ई ओ तखतपुर कामेश्वर बैरागी , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन उद्योग विभाग के प्रबंधक सुनील पाण्डेय माध्यमिक शिक्षा मंडल के मेंबर ऋषि कश्यप , राजेश सिंह,मस्तूरी से राजेश सिंह क्षत्री, सुनील चौधरी, कोटा से आनंद तिवारी , राजू यादव आज के आयोजन में समिति के कौस्तुभ पांडेय, चंद्रहास थवाइत,सुनील पांडे, सतीश मरकाम, अखिलेश मेहता ,संदीप दुबे,अवनीश तिवारी,विशाल जायसवाल,अजय चंद्रवंशी,संतोष कुर्रे ,दौलत कश्यप, शेखर कश्यप, कुलदीप बांधले,नितेश पांडेय असगर खान, धर्मेंद्र साहू ,धर्मेंद्र खंडे चीनू श्रीवास अजय साहू अविनाश दास चंद्र कुमार करियारे ,ए पी पवार, शिवभानु ठाकुर सुनील शर्मा ,दिनेश राज संजय बघेल, थानेश्वर , श्री कुमार पांडे सौरभ मजूमदार लक्ष्मी नारायण राठौर प्रवीण सिंह भूपेन कौशिक सहित सभी अभी विकासखंड के खिलाड़ी का उपस्थित थे. समिति शिक्षा सदन ने सभी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।