बिलासपुर , 16 नवम्बर , campussamachar.com, संकुल कन्या बिल्हा में टीम “शिक्षा एक सेवा” द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग चलाई जा रही है । टीम “शिक्षा एक सेवा” द्वारा बच्चों की तैयारी के लिए स्वयं से टेस्ट पेपर तैयार करके लिया जाता है। हम चाहते हैं कि इसका लाभ विकास खंड बिल्हा के नवोदय विद्यालय के तैयारी कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं को मिले इसके लिए विचार है कि प्रत्येक संकुल में बच्चों को तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित जाए ।
इसके लिए टीम की ओर से टेस्ट का सॉफ्ट कॉपी आप सभी को प्रदान किया जाएगा . हार्ड कॉपी आप अपने संकुल स्तर पर निकाल कर ले सकते है। यह मॉक टेस्ट संकुल स्तर पर 4 मॉक टेस्ट होगा तत्पश्चात प्रत्येक संकुल से टॉप 5 विद्यार्थी को फाइनल मॉक टेस्ट 4 जनवरी 2025, जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas University Bilaspur : भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय एकता एवं अखंड़ता के महानायक थे- कुलपति प्रो. चक्रवाल
मॉक टेस्ट संभावित तारीख
7 दिसम्बर 2024
14 दिसम्बर 2024
21 दिसम्बर 2024
28 दिसम्बर 2024
सम्पर्क सूत्र –
केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा 9926468168
कलेश्वर साहू 7693081986
राजेश यादव 7987081321
आयोजक: निःशुल्क कोचिंग “शिक्षा एक सेवा” टीम बिल्हा