बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा 2021 के सभी आवेदकों के लिए प्रवेश से संबंधित प्रक्रिया हेतु अकादमिक विभाग द्वारा कार्यालयीय ज्ञाप जारी कर सूचना प्रसारित की गई है।
वे्रट ( VRET) प्रवेश में निम्नानुसार प्रक्रिया संचालित की जाएगी-
01. वे्रट/वे्रट से छूट प्राप्त उम्मीदवारों की सूची एवं उनके आनलाइन आवेदनों पर पर विचार करने हेतु अकादमी अनुभाग द्वारा 18 नवंबर, 2021 या इससे पहले विभागों के विभागाध्यक्षों को उपलब्ध कराया जाएगा।
02. विभाग वे्रट अर्ह/वे्रट से छूट प्राप्त उम्मीदवारों से सहायक दस्तावेज एकत्र करेंगे, इन दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे, उम्मीदवारों को ई-मेल एवं स्पीड/पंजीकृत डाक से साक्षात्कार/काउंसिलिंग पत्र भेजेंगे एवं ऐसे उम्मीदवारों के लिए आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करेंगे।
03. उम्मीदवार आनलाइन साक्षात्कार/काउंसिलिंग में शामिल होंगे एव अपनी प्रस्तुति आनलाइन देंगे।
04. विभाग पीएचडी विनियम 2018 एवं वे्रट 2021 प्रवेश प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की प्रावीण्य सूची तैयार करेंगे एवं दिनांक 09 दिसंबर, 2021 या उससे पहले चयनित उम्मीदवारों का परिणाम/सूची घोषित करेंगे।
05. चयनित उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2021 या इससे पहले निर्धारित प्रवेश शुल्क वेबपटल www.ggu.ac.in पर आॅनलाइन जमा कर सकते हैं।
06. प्रवेश ले चुके छात्रों का प्री-पीएचडी कोर्स वर्क 20 दिससंबर 2021 से प्रारम्भ होगा।
07. अधिसंख्य (सुपरन्यूमेरी) कोटा के विरूद्ध कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश उनकी प्रावीण्यता के आधार पर 26 नवम्बर, 2021 को दिया जाएगा एवं शुल्क आनलाइन (www.ggu.ac.in ) जमा कराया जाएगा।
08. नव प्रवेशित छात्रों के लिए आनलाइन कक्षाएं 29 नवम्बर, 2021 से प्रारम्भ होंगी।
09. उपरोक्त प्रक्रिया में नए आवेदनों पर विचार किया जाएगा।
10. संबंधित विद्यापीठ के अधिष्ठाता अपनी विद्यापीठ के विभागों की प्रवेश प्रक्रिया का समन्वयन करेंगे।
(Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) शोध प्रवेश परीक्षा की प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की वेबसाइट www.ggu.ac.in कर अवलोकन कर सकते हैं साथ ही संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष से भी जानकारी ले सकते हैं।
सीयू में बी.टेक. मुख्य परीक्षा, विधि तथा बीएससी के संशोधित ऑनलाइन परीक्षा का कार्यक्रम जारी
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के परीक्षा विभाग द्वारा 15 नवंबर, 2021 को जारी पत्र के अनुसार अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के समस्त शैक्षणिक विभागों में सत्र 2020-21 की बी.टेक. पांचवें एवं सातवें सेमेस्टर (समस्त ब्रांच) की ऑनलाइन मुख्य परीक्षाएं 29 नवंबर, 2021 से प्रारंभ होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से मध्याहन् 12 बजे तक रहेगा।
इंजीनियरिंग की समस्त शाखाओं- केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंफर्मेशन टेकनालॉजी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के बीटेक न्यू एवं बीटेक ओल्ड के पांचवें तथा सातवें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 29 नवंबर से प्रारंभ होकर 04 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेंगी।
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) द्वारा विधि पांचवां , सातवां एवं नौवां सेमेस्टर एवं बीएससी पांचवें सेमेस्टर ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बीएएलएलबी पांचवां सेमेस्टर न्यू, बीकॉमएलएलबी पांचवां सेमेस्टर न्यू एंड ओल्ड, बीए/बीकॉम एलएलबी सातवां सेमेस्टर ओल्ड, बीए/बीकॉम एलएलबी सातवां सेमेस्टर न्यू, बीए/बीकॉम एलएलबी नौवां सेमेस्टर ओल्ड एवं बीएससी (ऑनर्स) पांचवां सेमेस्टर न्यू रसायन विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए छात्र Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) की वेबसाइट www.ggu.ac.in एवं संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।