- खेल प्रतियोगिता में रस्सी कूद, फुटबॉल , रस्साकशी,सैक रेस जैसे खेलो का आयोजन किया गया तथा विजेता टीम को ट्रॉफी तथा मेडल के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया ।
लखनऊ, 9 नवम्बर, campussamachar.com, दशमेश पब्लिक स्कूल आलमबाग, लखनऊ के प्रागंण में खेल प्रतियोगिता दिवस सत्र 2024 का आयोजन किया गया। इस खेल प्रयोगिता दिवस का शुभारंभ दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैड प्रदर्शन द्वारा मार्च किया । जिसमें लव, यूनिटी,पीस तथा होप हाउस के चारों कैप्टन ने अतिथिगण का स्वागत किया।
खेल दिवस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरदार करन सिंह नरुला जी ने विद्यालय के मैनेजर तथा आलमबाग गुरुद्वारा के प्रधान सरदार सरदार निर्मल सिंह ने विद्यालय प्रधानाचार्या सर्वजीत कौर के साथ मशाल प्रज्ज्वलित करके खेल प्रतियोगिता दिवस का शुभारंभ किया।
Lucknow News : सरदार निर्मल सिंह ,त्रिलोक सिंह, सुरजीत सिंह, रतपाल सिंह गोल्डी ,गुरदीप सिंह ,इकबाल सिंह , परविंदर सिंह, हरजीत सिंह ‘सरला’, परविंदर सिंह ,तथा अन्य गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बच्चो द्वारा किए गए खेल प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। खेल प्रतियोगिता में रस्सी कूद, फुटबॉल , रस्साकशी,सैक रेस जैसे खेलो का आयोजन किया गया तथा विजेता टीम को ट्रॉफी तथा मेडल के साथ उन्हें प्रोत्साहित किया ।