Breaking News

Lucknow Art News : लखनऊ के तीन कलाकार भाग लेंगे दलसिंहसराय बिहार के कलाकार सम्मान समारोह में, इनके नाम हैं …

  •  लखनऊ से भूपेंद्र कुमार अस्थाना, संजय राज और राघवेंद्र प्रताप सिंह करेंगे सिरकत।
  •  सम्मान समारोह में देश के पाँच राज्यों से सैकड़ों की संख्या में जुटेंगे पद्मश्री, कला,फिल्म,नृत्य,फैशन,संगीत सामाजिक सेवाओं आदि से जुड़े लोग।

लखनऊ, 9 नवंबर 2024 campussamachar.com,  कल  10 नवंबर 2024 को दलसिंहसराय समस्तीपुर (बिहार) में “सृजनोत्सव” कार्यक्रम में लखनऊ से तीन कलाकार भी भाग ले रहे हैं। लखनऊ से कलाकारों में चित्रकार व क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना, चित्रकार संजय राज और चित्रकार व कथक नृत्यांगन राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं .

इनके अलावा जिसमे सुप्रिया कुमारी सिंगर दलसिंहसराय समस्तीपुर बिहार,उदयन झा सिंगर पटना बिहार,अपूर्वा राय सिंगर समस्तीपुर बिहार,रूबी खातून फिल्म अभिनेत्री पटना बिहार,मियाजुद्दीन गएन मूर्तिकार कोलकाता,प्रबीर सरकार पैरा एथलेटिक्स कोलकाता,जूही कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी समस्तीपुर बिहार,दीक्षा झा चित्रकार मधुबनी बिहार,उदय प्रताप पॉल मूर्तिकार वाराणसी उत्तर प्रदेश,मनीष कुमार सिन्हा मूर्तिकार पटना बिहार,सुमित ठाकुर चित्रकार कानपुर ,डॉक्टर राजीव सिंह कॉमेडियन समस्तीपुर बिहार,मानवेंद्र सरकार मूर्तिकार कोलकाता,श्याम सहनी फिल्म अभिनेता,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बेगूसराय,पद्मश्री शिवन पासवान मिथिला गोदना कलाकार मधुबनी बिहार,हीरो राजन कुमार फिल्म अभिनेता मुम्बई,पद्मश्री शांति देवी मिथिला कला मधुबनी बिहार,अमृत प्रकाश साह मूर्तिकार साहेबगंज झारखंड, प्रमोद प्रकाश चित्रकार बेगूसराय बिहार,सुनील कुमार विश्वकर्मा चित्रकार वाराणसी, राजेश कुमार मूर्तिकार अररिया बिहार,अनिल शर्मा चित्रकार वाराणसी उत्तर प्रदेश,स्वाति दासगुप्ता,अभिनेत्री व मॉडल, कोलकाता,सुप्रिया पंडित गायिका, लक्खीसराय, बिहार लोग विशेष रूप से सिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन बिहार समस्तीपुर जनपद के दलसिंघसराय की कला व सामाजिक कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था विजुअल आर्ट फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष चित्रकार मो. सुलेमान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 14वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं द्वितीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – 2024 में देश भर से सैकड़ों की संख्या में चित्रकला, मूर्तिकला ,कला लेखन, फिल्म, नृत्य,फैशन और संगीत से जुड़े कलाकार लोग शामिल हो रहे हैं। इस बार यह सम्मान समारोह एक दिवसीय है। जिसमे रविवार 10 नवम्बर 2024 को दलसिंहसराय स्थित भाव्या रिसॉर्ट में प्रातः 10:30 बजे से अंतर जिला स्तरीय शारदीय नवरात्र महोत्सव 2024 में सम्मिलित सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित सभी पूजा समितियों,कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।

Lucknow  News : इस समारोह में,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों,कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समितियों,मूर्तिकारों एवं पुरोहितों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। साथ ही देश के अनेक राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों, मूर्तिकारो, कला समीक्षको,फिल्म अभिनेताओं – अभिनेत्रियों,फैशन से जुड़े मॉडल्स,खेल और सामाजिक सेवाओं आदि से जुड़े महत्त्वपूर्ण हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ,आजमगढ़,कानपूर, बनारस के आलावा बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड,कोलकाता से भी कलाकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति होगी।

Art News : भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से कला और कलाकारों का आपसी कलात्मक परिचय और उत्साहवर्धन के साथ साथ कला के उन्नति और विकास की भी एक श्रृंखला जुड़ती है। उन्होंने आगे बताया कि विजुअल आर्ट्स फॉउंडेशन पिछले 13 वर्षों से लगातार बिहार के समस्तीपुर के दलसिंघसराय में इस प्रकार के कलात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह को बिना रूकावट आयोजन करती आ रही है। इस संस्था के अध्यक्ष स्वयं एक चित्रकार हैं, इनके स्थानीय सक्रीय सदस्यों के प्रयास से भी यह आयोजन बहुत ही कलात्मक और सफलता पूर्वक सफल होता रहा है।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech