झांसी , 9 नवम्बर ,campussamachar.com बुंदेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ परिसर ( Bundelkhand University, Jhansi ) के पदधिकारियों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को तत्काल दूर करने का की मांग करते हुए 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है . ज्ञापन में शिक्षकों के खिलाफ से चल रही आधारहीन शिकायतों के आधार पर गठित जांच समितियां को भंग करने , विभागाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी नियम विरुद्ध विभाग अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक को हटाकर उनके स्थान पर पात्र शिक्षक को विभाग अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करना. टेक्नोलॉजी विभाग एवं हिंदी विभाग में स्थापित सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण संबंधित विभाग अध्यक्षों से हटा कर केंद्रीकृत व्यवस्था में शामिल करने, गणित विभाग की पाठ्यक्रम समिति तथा शोध समिति के संयोजक पद पर नियमानुसार वरिष्ठ शिक्षक की नियुक्ति करने, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष पद पर नियमानुसार प्रोफेसर की नियुक्ति करने सहित कई प्रमुख मांगे शामिल है.
संघ के अध्यक्ष प्रो० शिव कुमार और महामंत्री प्रो० सुनील काबिया की और से सौंपे गए ज्ञापन कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय के नियमित शिक्षकों मनोज कुमार, डॉक्टर संजय निभोरिया, डॉक्टर शिवप्रसाद सिंह, तथा डॉक्टर सूरजपाल सिंह कसाना एवं डॉक्टर श्रीदेवी जट्टी CAS की प्रोन्नतियां लंबित हैं . इसलिए इन सभी शिक्षकों को समयबद्ध प्रोन्नति का लाभ देने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसी प्रकार प्रो. शिव कुमार एवं प्रो. पुनीत बिसारिया के खिलाफ झूठी शिकायतों के आधार पर गठित जांच समितियां को भंग करने का आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक इन जांच समितियां को भंग नहीं किया गया है. शिक्षक नेताओं ने कहा है कि समितियां को तत्काल भंग किया जाए.