बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र द्वारा हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के बैनर तले निबंध लेखन प्रतियोगिता 2021 का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन यूनिस्को एमजीआईपी (महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवेलपमेंट) एवं यूएनआईसी फॉर इंडिया एंड भूटान के साथ मिलकर किया जा रहा है। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय काइंडनेस फॉर सेल्फ, फॉर अदर्स एंड दि एनवायरमेंट है।
ये है उद्देश्य
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को ध्यान एवं तनाव से मुक्त करते हुए सकारात्मकता की ओर ले जाने का प्रयास है। इससे शरीर, मस्तिष्क और मन को एकाग्रचित करने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में 14 से 18 वर्ष के बच्चे शामिल हो सकते हैं जिन्हें निबंध हेतु 500 शब्दों की सीमा निर्धारित की गई है। वहीं 19-25 वर्ष आयु सीमा के लिए शब्दों की सीमा 750 शब्द है। प्रतिभागी अरेबिक, चाइनीज, इंग्लिश, फ्रेंच, रशियन, स्पेनिश, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिया, तमिल एवं तेलगू भाषाओं में लेखन कर सकते हैं।
सभी भाषाओं के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को 400 डॉलर या समकक्ष और उपविजेता को 300 डॉलर या समकक्ष प्रदान किया जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस निबंध प्रतियोगिता का परिणाम हार्टफुलनेस की वेबसाइट पर दिनांक 17 जनवरी, 2022 को जारी किया जाएगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए hfn.link/essayevent & essayevent@heartfulness.org पर संपर्क किया जा सकता है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रतिभागी दिनांक 30 नवंबर, 2021 अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।