- इस कर्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 नवंबर तक मोबाइल नंबर 9 399877471 में कॉल करके या व्हाट्सएप में कराना होगा .
रायपुर , 4 नवंबर, campussamachar.com , मेडिकल एंट्रेंस में पास होने के लिए और मेडिकल एवं अन्य क्षेत्रों में जाने का सपना देखने वाले students को मार्गदर्शन देने के लिए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के चिकित्सा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आकांक्षा साहू एम एस सर्जन गायनोलॉजिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कैरियर गाइडेंस की जानकारी देंगी . वे स्वयं रूबरू होकर सवालों के जवाब देंगी, मसलन कैसे पढ़ना है ? किस तरह से तैयारी करना है ? इसके लिए डॉ आकांक्षा साहू की उपस्थिति में दिनांक 7 नवंबर 2024 दिन गुरुवार समय शाम 5:00 बजे स्थान आनंद समाज लाइब्रेरी सभा कंकाली पारा सदर बाजार रायपुर में कार्यक्रम होगा. .
इस कर्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 नवंबर तक मोबाइल नंबर 9 399877471 में कॉल करके या व्हाट्सएप में कराना होगा .