- कार्तिक माह मे दामोदर अष्टकम जाप व दीप दान अर्पण का यह आयोजन प्रति वर्ष अग्रवाल परिवार में आयोजित किया जाता हैं।
बिलासपुर, 4 नवम्बर , campussamachar.com, जे पी हाईट्स शुभमविहार में बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल के निवास पर इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र के प्रभु युगल किशोर, महात्मा प्रिय, सर्वग्राही केशव,जीव गोस्वामी तथा अन्य भक्तों के मार्गदर्शन में शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने दामोदर अष्टकम का मधुर पाठ के बाद दीप अर्पण किया गया।
bilaspur news in hindi : इस आयोजन में पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल प्रमुख जगदीश राय सपत्नीक के साथ निलेश अग्रवाल, अखिलेश तिवारी, मयंक अग्रवाल, उमेश पांडेय, मोहन अग्रवाल, अनिल तिवारी, सुरेंद्र दुबे, संजय सिंह राजपूत, मुकेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, प्रमोद अवस्थी, ईश्वर तिवारी, प्रो विनोद अग्रवाल, अखिलानन्द पांडेय, ईश्वर पटेल, राजेश शुक्ला, लक्ष्मीनारायण तिवारी, श्रद्धानंद पांडेय, प्रमोद तिवारी, मृणाल राय, श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, श्रीमती इंदुबाला पांडेय, श्रीमती डॉली अग्रवाल, श्रीमति मोनिका निलेश अग्रवाल, श्रीमती सरिता पांडेय, श्रीमती हनी मयंक अग्रवाल, श्रीमती नेहा राजपूत, श्रीमती निशा मुकेश अग्रवाल, श्रीमती अर्चना पांडेय, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्रीमती दक्षा पटेल, श्रीमती सविता अग्रवाल, डॉ श्रेया तोदी, श्रीमती सीमा पांडेय, श्रीमती अंतिमा अग्रवाल, श्रीमती पिंकी छाबड़ा सहित सैकड़ो की तादात में वैष्णव भक्तगण उपस्थित रहे।
bilaspur news today : निलेश प्रभुजी ने बताया कि कार्तिक माह में श्री कॄष्ण महामंत्र का जाप करने से सर्वाधिके लाभ होता हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति हेतु डिपू पारा स्थित इस्कॉन सेंटर में आने का आग्रह किया हैं। कार्तिक माह मे दामोदर अष्टकम जाप व दीप दान अर्पण का यह आयोजन प्रति वर्ष अग्रवाल परिवार में आयोजित किया जाता हैं।