- कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।
बहराइच, 4 नवंबर ,campussamachar.com, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में आज नानपारा स्थित पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का सामूहिक संकल्प लिया गया तथा समाज व धर्म को मजबूत करने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की गई।
Bahraich news in hindi : पौराणिक शिवालय बाग शिव मंदिर परिसर में आयोजित कायस्थ महासभा की ओर से आयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन एवं वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए महंत शिवालय बाग (शिव मंदिर) वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने कहा कि , कायस्थ समाज सनातन काल से ही धर्म एवं देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध एवँ प्रतिबद्ध रहा है कालांतर में बढ़ रहे सामाजिक कुरीतियों वैचारिक छरण हुआ है जो कि समाज के लिए घातक है महंत वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने आवाहन करते हुए कहा कि हम सब मिलकर समाज मे व्याप्त दहेज प्रथा , नशाखोरी , आदि को दूर करने के लिए प्रभावी सामूहिक अभियान चलाए ताकि कायस्थ समाज मजबूत होकर धर्म एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके और अखण्ड भारत विश्व गुरु बना रह सके।
Bahraich news today : रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , समाजमे नशा प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जिसपर स्थाई विराम लगाने के लिए समान विचारधारा वाले समाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर प्रभावी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है .
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष समाजसेवी अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि , कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है हमारे पूर्वजों स्वामी विवेकानंद , नेताजी सुभाषचंद्र बोस , जय प्रकाश नारायण , लाल बहादुर शास्त्री आदि मनीषियों व नेतृत्व कर्ताओं ने समूचे विश्व को नई दिशा दी है अब आवश्यक इस बात की है कि समाज की एकता व अखंडता के लिए कायस्थ महासभा को प्रभावी अभियान चलाकर मजबूत किया जाए ताकि हम समाज के साथ साथ देश का भी नेतृत्व कर सकें। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।
Bahraich news : आयोजित बैठक को वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष श्रीवास्तव , विवेक श्रीवास्तव , आत्म प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट , शिक्षाविद विशाल श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव , आनंद श्रीवास्तव , मुरली श्रीवास्तव , अध्यक्ष लेखपाल संघ अनुज श्रीवास्तव , युवा महासभा अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव , रमेश श्रीवास्तव एडवोकेट समाजसेवी के०के श्रीवास्तव , प्रबंध सदस्य समिति राहुल पाण्डेय , अजय श्रीवास्तव एडवोकेट , समाजसेवी ओम प्रकाश सक्सेना , डॉ० पंकज श्रीवास्तव आदि ने कायस्थ महासभा को मजबूत करने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए तथा जन जागरण अभियान में सहभाग का भी वायदा किया। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने समाज, धर्म व देश की एकता अखण्डता को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया।