Breaking News

Bahraich News In Hindi : रूल ऑफ लॉ सोसायटी बहराइच (अवध) के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद प्रकरण में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की यह मांग

  • सोसायटी के पदाधिकारियों ने  राज्यपाल से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने किये हेतु संस्तुति किये जाने की मांग की है।

बहराइच , 3०  अक्टूबर , campussamachar.com,  रूल ऑफ लॉ सोसायटी बहराइच (अवध) के पदाधिकारियों ने आज  राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को देकर बीते दिवस गाजियाबाद स्थित जनपद न्यायाधीश न्यायालय कक्ष में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा अकारण लाठी चार्ज एवँ उत्पीड़न की जांच मा० उच्चन्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से अथवा अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग से कराए जाने के सम्बंध में ज्ञापन दिया है।

रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अध्यक्ष) अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व मे महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते दिवस गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थित जनपद जज न्यायालय कक्ष में विधिक कार्य कर रहे अधिवक्ताओं पर अकारण इलाकाई पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा अधिवक्ताओं से धक्का मुक्की कर उन्हें अपमानित भी किया है जिसके चलते तमाम अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आईं हैं यह अक्षम्य अपराध है तथा न्यायिक कदाचरण की श्रेणी में भी आता है। रूल ऑफ लॉ सोसायटी पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर मांग किया है कि , गाजियाबाद के जिला जज न्यायिक कक्ष में हुए हिंसक घटना की जांच उच्चन्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से अथवा अध्यक्ष राज्य मानवाधिकार आयोग से करवाकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही किया जाए तथा पीड़ित अधिवक्ताओं के उपचार के लिए एहेतुक सहायता उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है।

सोसायटी के पदाधिकारियों ने  राज्यपाल से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को तत्काल प्रभाव से लागू किये जाने किये हेतु संस्तुति किये जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से सोसायटी संयोजक अनिल त्रिपाठी एडवोकेट , उपाध्यक्ष शांतनु श्रीवास्तव एडवोकेट , राकेश त्रिपाठी एडवोकेट , अनिल मिश्र एडवोकेट , नृपेंद्र सिंह कलहंस एडवोकेट , प्रसांत पाण्डेय एडवोकेट , विनय कुमार तिवारी एडवोकेट , संरक्षक रामचंद्र पाठक एडवोकेट , सचिव लव निगम एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट , संगठन सचिव डॉ० पंकज श्रीवास्तव , योगेश त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव एडवोकेट शामिल रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech