- बैंक में रंगोली बनाकर, दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक दीपोत्सव मनाते हुए पीएनबी के समस्त ग्राहकों की समृद्धि की कामना की गई।
बिलासपुर , 3० अक्टूबर , campussamachar.com, देश के प्रथम स्वदेशी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों में देशप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हैं। प्रत्येक त्यौहार के अवसरों पर पारंपरिक परिधानों में ग्राहक सेवा के साथ साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संस्कृति की रक्षा की ओर अग्रसर हैं। छोटी दीपावली के अवसर पर बैंक के सभी स्टॉफ को पारंपरिक परिधानों में कार्य करते देख ग्राहकों को सुखद आश्चर्य हुआ।
मंडल प्रमुख जगदीश राय के नेतृत्व में उपमंडल प्रमुख दिव्य रंजन नायक, राजेश कुमार, कमल किशोर झा, ललित अग्रवाल, अशोक साहू, ज्योति प्रकाश, पंकज मदेशिया, अमरेंद्र मिश्रा, विवेक कुमार, नीरज डहरिया, सुशांत सरकार, हरीश बाबू, जितेंद्र मेहता, सिद्धार्थ, शरद, अभय, अविनाश, पंकज पांडेय, अर्चना, गोपिका, मितुसी,स्मिता, अभिलाषा, साक्षि, शशांक, हेमंत, विनय उपस्थित थे।
बैंक में रंगोली बनाकर, दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक दीपोत्सव मनाते हुए पीएनबी के समस्त ग्राहकों की समृद्धि की कामना की गई।