- ऐसे ही छोटे छोटे कदमों से यह सामाजिक संगठन एक नया इतिहास गढ़ेगा।
बिलासपुर , 30 अक्तूबर , campussamachar.com, एक और चंद लोग लाखों रुपये के फटाखे फोड़ देते हैं तो दूसरी और बहुसंख्यक आदिवासी भाईयो के घर अंधेरा रह जाता हैं। इस असमानता को दूर करने का बीड़ा अंकुश ने उठाया हैं । आज आदिवासी बहुल क्षेत्र बिनौरी में अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोशिएशन के तत्वावधान में छोटी दीपावली एवं गौरा-गौरी पूजा के शुभ अवसर देश के अंतिम आदमी तक घर तक दिया, बाती, तेल, सेव, बतासा, इलायची दाना, लाई, टाफी एवं साड़ियां पहुँचा कर ना केवल सामाजिक दायित्व को निर्वहन किया। अपितु अन्य के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं। ऐसे ही छोटे छोटे कदमों से यह सामाजिक संगठन एक नया इतिहास गढ़ेगा।
इस अभियान को सफल बनाने में अखिलानंद पाण्डेय, कौशल्या साहू, प्रमोद तिवारी, श्रद्धा नंद पाण्डेय, हृदयानंद पाण्डेय, छगन लाल यादव,एम एल बरसैंया, संजीव बाजपेयी, अक्षय कुमार सिंह, ललित अग्रवाल, गणेश सोनी,मनोज शर्मा सीनियर, आकाश शर्मा,मुकेश पारीक का विशेष योगदान रहा। पीड़ित मानवता की सेवा में हम सब मिलकर हाथ बढ़ाए। परम् पुनीत अभियान में अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोशिएशन के उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, संगठन मंत्री राजेश शुक्ला, सुषमा शुक्ला,कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी,संचार मंत्री मनोज शर्मा सीनियर, प्रमोद अवस्थी, श्यामलाल दादा का सक्रिय सहयोग मिला।