- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा रही।
बिलासपुर , 27 अक्तूबर, campussamachar.com, विकासखंड बिल्हा के संकुल बिल्हा के अंतर्गत जनपद प्राथमिक विद्यालय बिल्हा के द्वारा विकास खंड स्तरीय पर्यावरण संरक्षण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई सभी स्तर पर पूरे विकास खंड के हजारों छात्र छात्राओं ने जमकर भाग लिया।
bilaspur news : रिटायर्ड प्रोफेसर, शिक्षको के द्वारा विजेता का चयन किया गया।इस प्रतियोगिता में संकुल करमा के विद्यालय माध्यमिक विद्यालय रामपुर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमा के छात्र भी शामिल हुए। जिनमें कु सरिता कक्षा आठवीं पूरे विकास खंड में प्रथम स्थान कुमारी अनुष्का साहू कक्षा आठवीं शा क पूर्व मा शाला सेमरताल । कुमारी सरिता कक्षा आठवीं रामपुर करमा द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं कु कृष्णा कमरो कक्षा 11 वी तृतीय स्थान पूरे विकास खंड में रही। छात्रों के इस प्रदर्शन से पूरे संकुल एवं स्कूल में खुशी का माहौल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा रही। साथ ही बिल्हा संकुल समन्वयक केशव वर्मा, सेमरताल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, गोढ़ी समन्वयक श्रीमती दीप्ति अल्फ्रेड, रामपुर शिक्षक एवं समन्वयक अजय कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे .
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312