बिलासपुर , 27 अक्तूबर,campussamachar.com, . जिला बिलासपुर के अंतर्गत सभी पी एम श्री स्कूलों की प्रतियोगिता बिलासपुर के प्रार्थना भवन में हुई। इस आयोजन में कबाड़ से जुगाड,एफ एल एन, स्थानीय दर्शनीय स्थल की खोज एवं माडल साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता हुई।यह प्रतियोगिता समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में पी एम श्री स्कूल रामपुर के द्वारा भी भाग लिया गया,इनके द्वारा सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन किया गया। पी एम श्री स्कूल रामपुर के छात्र हीरालाल केवट ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इनका प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा। विकासित भारत के पक्ष रखते हुए बहुत ही आत्मविश्वास से अपनी बात रखी। भाषा पर पकड़ एवं जानकारी बेहतर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा रजवाड़े डी एम सी बिलासपुर, अमित श्रीवास्तव ए पी सी समग्र शिक्षा बिलासपुर एवं रिटायर प्रिंसिपल अमने भी जज के रुप में उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में छात्र एवं पी एम श्री स्कूल के शिक्षक रहे। छात्र के इस उपलब्धि पर संकुल करमा, ग्राम पंचायत रामपुर एवं पी एम श्री स्कूल रामपुर के सभी शिक्षक बहुत प्रसन्न हुए। शैक्षिक समन्वयक अजय कुमार साहू ने हर संभव मदद की बात कही। शैक्षणिक गतिविधियों को स्कूल स्तर पर लगातार किए जाने पर अपनी राय शिक्षकों के सामने रखी। दगोरी समन्वयक राकेश शुक्ला जी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312