Breaking News

lucknow school news : बेटियां शिक्षित होंगी तो जमाने की सोच बदलेगी : डॉ लीना मिश्र

  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ  ,  27 अक्तूबर, campussamachar.com,  बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow )  में छात्राओं के सशक्तिकरण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में और तेजी लाने के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत शक्ति मंच का पुनर्गठन किया गया। इसकी स्थापना का उद्देश्य बालिकाओं को विद्यालय में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर उसके निवारण की प्रभावी योजना बनाना है। साथ ही बाल एवं महिला अधिकारों की चर्चा जिससे बालिकाएं अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरुक रहें, जो केवल शिक्षित बनकर ही पूरा किया जा सकता है। इस मंच के पुनर्गठन की आवश्यकता यह भी थी कि छात्राओं के हितों के प्रतिकूल समाज में प्रचलित व्यवहारों, आदतों, कुरीतियों को जानकर उनके निदान की रणनीतियां तैयार की जा सकें।

Balika Vidyalaya Inter College lucknow News,  : किशोरावस्था से संबंधित समस्याएं, जिज्ञासाएं और उनके समाधान का प्रयास, आत्मरक्षा के उपायों पर चर्चा तथा उसके अभ्यास आदि पर चर्चा, बच्चों की सुरक्षा के लिए गठित हेल्पलाइन और उसके प्रयोग की जानकारी देना इसके दायरे में आता है। इसके अतिरिक्त हमसफर संस्था द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर्स विशाखा बौद्ध, जैनब हुसैन द्वारा छात्राओं को नारी सुरक्षा, लिंग भेद, गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा उनका विद्यालय में स्वागत किया गया और कार्यक्रम की भूमिका पर चर्चा हुई। इन कार्यक्रमों का आयोजन मिशन शक्ति की नोडल पूनम यादव, मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, रागिनी यादव, मीनाक्षी गौतम, रितु सिंह उपस्थित थीं।

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech