महोबा, 27 अक्तूबर, campussamachar.com, हर वर्ष की भांति इस दीपावली की पूर्व संध्या पर नरक चतुर्दशी दिनांक 30 अक्टूबर को सायं 5 बजे हम लोग हवेली दरवाजा शहीद मैदान से एक दीया बलिदानियों के नाम अभियान की शुरूआत करेंगे और 1001 दीये जलाकर वीरभूमि महोबा के उन सभी क्रांतिवीरों को नमन करेंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
Mahoba News : बुंदेली समाज की अगुवाई में 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे नगर के संभ्रांत नागरिक, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अपने घरों से दीये लाकर शहीद मैदान में दीपदान करने के लिए इकट्ठे होंगे। दीपदान के बाद वे उन सभी बलिदानियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद सभी बलिदानियों की समाधि पर जाकर दीपदान करेंगे फिर अपने घर में दीये जलाएंगे। आयोजकों ने लोगों से आग्रह है कि एक दीया बलिदानियों के नाम अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।