Breaking News

bilaspur news today : पीएनबी वन बीज मोबाईल एप्प समयानुकूल व सुरक्षित – जगदीश

  • यह ऐप अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित, विश्वसनीयता और सुरक्षा के लिए एक नया मानक स्थापित करता है, जो कॉरपोरेट उपयोगकर्ताओं को विश्वास के साथ बैंकिंग करने में सक्षम बनाता है।
  • ललित अग्रवाल ने बताया कि Pnb One BIZ प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं।

बिलासपुर , 26 अक्तूबर, campussamachar.com, . पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा बीडीए बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में पीएनबी वन बीज (Pnb One BIZ) एप्प का भव्य शुभारंभ किया गया। बैंक ने एमएसएमई (MSME) क्षेत्र की प्रगति को बढ़ावा देने और डिजिटल बैंकिंग को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत ‘पीएनबी वन बीज मोबाइल एप्प’ के माध्यम से अपनी कॉरपोरेट बैंकिंग सेवाओं को मजबूत किया है ।

इस अवसर पर उपस्थित मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय ने सम्माननीय ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एप्लिकेशन इंटरनेट बैंकिंग का एक अच्छा विकल्प है । यह मोबाइल एप्लिकेशन छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों और बड़े कॉरपोरेट दोनों के लिए ई-बैंकिंग को सशक्त और सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है । इस एप को ग्राहकों के लिए शाखाओं में जाए बिना सभी बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप साल्यूशन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है एवं यह ऐप अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित, विश्वसनीयता और सुरक्षा के लिए एक नया मानक स्थापित करता है, जो कॉरपोरेट उपयोगकर्ताओं को विश्वास के साथ बैंकिंग करने में सक्षम बनाता है ।

मंडल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा, आई टी टीम से सुश्री स्मिता,  दीपक मलिक, मार्केटिंग से आदित्य शुक्ला सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक बंधु कार्यक्रम में उपस्थित हुये । शाखा प्रमुख अंकित गुप्ता ने भी आश्वासन दिया कि वह ग्राहक सेवा को सुदृढ़ बनाने का प्रयास करेंगे। ललित अग्रवाल ने बताया कि Pnb One BIZ प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech