- इसी कड़ी में सोमवार सुबह 7 बजे मंडल कार्यालय से भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने हेतु वॉकथान (रैली) निकाली जाएगी।
बिलासपुर, 27 अक्तूबर ,campussamachar.com, सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है। पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर के मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने स्वामी आत्मानन्द शास. बहु.उ.मा.उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ चंदना पाल व समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ लेते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान की शुरुवात की।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलवाते हुये अनुरोध किया कि
1. “भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाएं”
2. “सतर्क रहें, जागरूक रहें”
3. “अपने अधिकारों के लिए लड़ें”
4. “भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।
ललित अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान लोगों को सतर्क और जागरूक बनाने में मदद कर सकता है और भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ लड़ने में मदद कर सकता है। शास. बहु.उ.मा.उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य डॉ चंदना पाल ने पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा ऐसी सार्थक पहल हेतु साधुवाद देते हुए, बच्चों को अपने जीवन मे अपनाने की अपील की।
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा इसी कड़ी में सोमवार सुबह 7 बजे मंडल कार्यालय से भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने हेतु वॉकथान (रैली) निकाली जाएगी। इसमें पंजाब नैशनल बैंक में कार्यरत व बिलासपुर में निवासरत समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहेंगे।