लखनऊ, 22 अक्टूबर , campussamachar.com, शिक्षकों के वेतन और अवशेष भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) द्वारा चलाएं जा रहे आंदोलन का असर दिखाई पड़ रहा है . शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने आज बताया कि संगठन की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने वित्त नियंत्रक से धन आवंटन की मांग की थी, जिसे वित्त नियंत्रक ने स्वीकार करते हुए धन आवंटन का दिया है और अब शिक्षकों का वेतन व अवशेष का भुगतान आसानी से हो सकेगा.
डॉक्टर मिशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को आज लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया है कि शिक्षकों के अवशेष व वेतन भुगतान के लिए विशेष कैंप का आयोजन करें ताकि शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान प्राप्त हो सके.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी 30 अक्टूबर को वेतन देने की निर्देश दिए हैं. इसलिए जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी है कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को समय से वेतन प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें .
डॉक्टर मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को पुनः आगाह किया है कि यदि शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में जरा भी देरी या लापरवाही बरती गई तो संगठन इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा और अपने आंदोलन को अधिक तेज करेगा. उन्होंने कहा शिक्षक संघ सदैव शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में शिक्षकों के हितों की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी