- विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को इस उम्र में विशेष सावधानी रखनी है। किसी भी गलत संगत में नहीं पड़ना है।
लखनऊ, 22 अक्टूबर ,campussamachar.com, मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के संबंध में जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ के छात्र-छात्राओं को थाना नगराम की एंटी रोमियो टीम ने जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं को सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव ने बताया कि इस समय अनेक प्रकार की अफवाहें फैल रही हैं जिनकी पुष्टि किए बिना आगे नहीं बढ़ता है क्योंकि ज्यादातर फर्जी हैं कोई भी मामला है तो स्थानीय पुलिस को अवगत करायें या डायल 112 पर सूचना दें।
एंटी रोमियो टीम थाना नगराम लखनऊ में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अल्पा कटियार ने छात्राओं को कई जानकारियां प्रदान कीं। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत उन्होंने बताया कि छात्राओं को किसी भी मामले में डरना नहीं है। यदि उन्हें कोई परेशान करता है तो सूचना अपने माता-पिता अथवा विद्यालय के प्रधानाचार्य को या स्थानीय पुलिस चौकी पर दें। इसकी सूचना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 1090, 112, 181 या 1076 पर भी दी जा सकती है। शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायतकर्ता छात्रा का नाम गोपनीय रखा जाएगा। छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके मध्य इससे संबंधित प्रिंटेड पर्चे वितरित किये गये।
पवन यादव कां. द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि फोन और इंटरनेट के माध्यम से कई प्रकार के फ्रॉड किए जा रहे हैं। इसमें विशेष सावधानी की जरूरत है। किसी भी प्रकार के लालच में नहीं पड़ना है और ना ही परिवार से संबंधित किसी खबर से डर जाना है। सबसे पहले फोन करने वाले की बात की पुष्टि अपने स्रोतों से कर लेनी चाहिए। एटीएम या बैंक संबंधित किसी भी फोन कॉल में ओटीपी या अन्य कोई भी जानकारी शेयर नहीं करना है यदि कोई कठिनाई बताई जाती है तो बैंक शाखा से तुरंत संपर्क करना है। किसी भी कठिनाई या भ्रम की स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता ऊपर बताए गए नंबर से लेना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को इस उम्र में विशेष सावधानी रखनी है। किसी भी गलत संगत में नहीं पड़ना है। अपने माता-पिता अभिभावकों तथा शिक्षकों का कहना मानना है और पढ़ाई में मन लगाना है। हर कार्य के लिए एक उम्र निर्धारित है। उससे पहले कार्य करने से अनेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं इसलिए अनावश्यक कहीं रास्ते में रुकना नहीं है। छुट्टी के बाद सीधे घर जाना है किसी भी चौराहे या दुकान पर अनावश्यक रुकना नहीं है। अन्यथा शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही विद्यालय और पुलिस द्वारा की जाएगी। मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देने के लिए विद्यालय आई समस्त टीम को धन्यवाद दिया।