- प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि अब शिक्षक व कर्मचारी जागरूक हो गया है अब वह पुरानी पेंशन लेकर ही रहेगा।
लखनऊ , 22 अक्तूबर , campussamachar.com, अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक लखनऊ सदर स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में सिंचाई, रेलवे, माध्यमिक, बेसिक शिक्षा के साथी सम्मिलित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन को मजबूत करना होगा और शिक्षकों व कर्मचारियों को अटेवा से जोड़ना होगा।
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि अटेवा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो प्रदेश में शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ रहा है। इसलिये सभी शिक्षक व कर्मचारी अटेवा का साथ दें। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ0रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अब अटेवा को पुरानी पेंशन बहाली के लिये अपनी सक्रियता को बढ़ाना होगा इसको लेकर हमें ब्लॉक स्तर पर जाना होगा।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि अब शिक्षक व कर्मचारी जागरूक हो गया है अब वह पुरानी पेंशन लेकर ही रहेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य व संगठन मंत्री रजत प्रकाश ने कहा कि हमें लोगो को अधिक से अधिक जोड़ने के लिये विभागों में जाकर कर्मचारियों व शिक्षकों को जागरूक करना होगा। रेलवे के वरिष्ठ कर्मचारी नेता विजय कुमार ने कहा कि पूरे देश मे अटेवा/NMOPS के कारण ही आज पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा सरकार की प्राथमिकता में आ गया है। प्रदेशीय सलाहकार नरेन्द्र कुमार व मंडलीय मंत्री प्रेम चंद्र ने कहा कि सरकार पेन्शन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा दें। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक सूनील वर्मा, महामंत्री विजय कुमार विश्वास, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विवेक, वसीम अहमद, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।