Breaking News

Campussamachar | Aaj Ka Jeevan Mantra 20 Oct | माला फेरत जुग भया, गया न मन का फेर । कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर…

 

आज तिथि ५१२६ /०७-०२-(०३-०४)/०१ युगाब्द ५१२६ / आश्विन (पूर्णिमांत कार्तिक) कृष्ण तृतीया-चतुर्थी, रविवार “करवा चौथ” शुभ व मंगलमय हो….
अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/07/02/03-04/01♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
आश्विन# – सातवां माह (07 वां)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02 रा)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- रविवार ( 01 ला वार/दिन )
#पूर्णिमांत कार्तिक

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣4️⃣ 🌞 0️⃣1️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
माला फेरत जुग भया,
गया न मन का फेर ।
कर का मनका डारि दे,
मन का मनका फेर ।।

मनुष्य समझता है कि भगवान का नाम (जपने) बार-बार लेते रहने से वे प्रसन्न हो जाते है ।
क्या कोइ माता पिता अपने बच्चों से बिना उनकी सेवा करे प्रसन्न हो सकते है ?
कबीर कहते हैं कि हमारे यही हाथ माला जपने के बजाए दूसरों की सेवा/काम में लगें तो बेहतर है ।
कबीर ज्ञान कराते हैं कि जिस प्रकार माँ-बाप अपने बच्चों से आपस मे एक दूसरे की मदद की उम्मीद करते हैं ।
उसी प्रकार ईश्वर भी अपने बनाये अन्य प्राणियों की मदद को ही अपनी वास्तविक पूजा/भक्ति/सेवा मानता है ।

आज तिथि ५१२६ /०७-०२-(०३-०४)/०१ युगाब्द ५१२६ / आश्विन (पूर्णिमांत कार्तिक) कृष्ण तृतीया-चतुर्थी, रविवार वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी, “करवा चौथ” की पावन मंगल बेला में, लोगों के काम आने को ही भगवान की पूजा मानने के संकल्प के साथ, नित्य की भांति, आपको मेरा “राम-राम”।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech