बिलासपुर , 19 अक्तूबर . campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, बिलासपुर में पदस्थ उपप्रबंधक श्रीमती चित्रा गोपीनाथन आज अपने गृह राज्य केरल हेतु रिलीव हो गई। रिलीविंग समारोह में मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय, उपमंडल प्रमुख श्री दिव्य रंजन नायक, मुख्य प्रबंधक दीपराज, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल सहित मंडल कार्यालय के सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
मंडल प्रमुख ने स्टॉफ को चित्रा से प्रेरणा लेने को कहाँ। उपमंडल प्रमुख ने बताया कि एक और लोग 2 किलोमीटर दूर शाखा में ट्रांसफर होने पर अनावश्यक परेशान हो जाते हैं कि चित्रा अपने परिजनों को केरल में छोड़कर यहाँ अकेले सेवा दे रही थी।