Breaking News

UP Politics : अखिलेश सरकार में किए कार्यों के सहारे योगी सरकार ने गुजारे अपने 5 सालः सरोज

योगी सरकार की संवेदनहीनता में पिस रही जनता
लखनऊ . डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने सहयोगियों को फोन पर संबोधित किया और उनके कार्यों की समीक्षा की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश सरकार में हुए कार्यों के सहारे योगी सरकार ने अपने 5 साल गुजार दिये हैं,  क्योंकि इन्होंने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों और किए गए कार्यों के दम पर आज शासन और सत्ता चला रहे हैं इन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में जनता और प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया।

बातचीत के दौरान समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अनुदान आपदा में सहायता,  बालिकाओं के लिए साइकिल , छात्रों के लिए लैपटॉप,  विद्युत व्यवस्था को नजर में रखते हुए सौर ऊर्जा को बढ़ावा तथा नए विद्युत उत्पादन केंद्रों का शिलान्यास व उद्घाटन,  लखनऊ मेट्रो,  लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे और समाजवादी पेंशन योजना प्रभावी ढंग से लागू करना , सरकारी क्षेत्र में रोजगार के लिए नौकरियों का सृजन तथा लाखों रोजगार लोगों को उपलब्ध कराए गए इन सब कार्यों को अगर योगी सरकार में हुए कार्यों से तुलना की जाए तो योगी सरकार कहीं नहीं ठहरती है । हालत यह है कि योगी सरकार किसी तरह अपने 5 साल पूरे करने की जुगत में है और अब उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक ते हुए समाजवादी सरकार लाने जा रही है

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech