- यह हैं प्रमुख मांगे
- पुरानी पेेंशन की बहाली
- समान कार्य के लिए समान वेतनमान
- शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ
- विभिन्न भत्तों एवं उनकी कटौती की वापसी
- वित्तविहीन, कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा
लखनऊ.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नेे शिक्षकों से जुड़े कई मुद्दों पर फिर आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। पुरानी पेेंशन की बहाली, वित्तविहीन, कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा तथा समान कार्य के लिए समान वेतनमान, शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ, विभिन्न भत्तों एवं उनकी कटौती की वापसी आदि मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए 18 सूत्रीय मांग पत्र की मांगों की पूर्ति की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षक 15 नवम्बर, 2021 को शिक्षा निदेशक के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे से धरना देगे।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित 18 सूत्रीय ज्ञापन की मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश व्यापी संघर्ष के पहले चरण में 25 अगस्त, 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तथा संघर्ष वे दूसरे चरण में 30 सितम्बर, 2021 को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन की मागों को पूरा करने पर बल दिया गया था। किन्तु सरकार द्वारा आज तक कोइ प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। इसीलिए सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में तथा मागों को पूरा कराने के लिए शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में 15 नवम्बर, 2021 को प्रात: 11 बजे से धरना आयोजित होगा।
डॉ. मिश्र ने बताया कि धरने में प्रदेशीय अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, शिक्षक विधायकगण सुरेश कुमार त्रिपाठी, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी, जगवीर किशोर जैन, पूर्व एमएलसी महामत्री इन्द्रसान सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व एमएलसी उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र सहित प्रदेश के अन्य प्रदेशीय, मण्डलीय तथा जनपदीय पदाधिकारी तथा प्रत्येक जनपद के शिक्षक प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।