- कार्यक्रम के अंत में प्राचार्यो प्रो.अंशु केडिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
लखनऊ , 9 अक्टूबर , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में रंगारंग कार्यक्रम के बीच अधिकतम अंक प्राप्त छात्राओं को मुख्य अतिथि कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. आलोक राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) और पवन सिंह चौहान एमएलसी एवं प्रशासकीय एवं वित्तीय समिति के सभापति द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) की वार्षिक पत्रिका अपराजिता का विमोचन भी किया गया .
कार्यक्रम का प्रारम्भ मे मनप्रीत कौर के द्वारा गणेश वन्दना पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल एवं मोमेंटो के द्वारा किया गया। स्वागत की इस कड़ी में प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत उदबोधन किया गया, स्वागत उद् बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धि एवं समस्याओं से भी अवगत कराया .
कार्यक्रम में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) छात्रा परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष स्नेहा मिश्र, उपाध्यक्ष नेहा सिद्धार्थ, सचिव शैली, उपसचिव नेहा लोधी एवं विभिन्न कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधियों एवं स्पोर्ट्स के कप्तान और उपकप्तान को बैजेज एवं शैश के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में बी. ए. तृतीय वर्ष (2023-24) की मानसी साहू को (प्रथम स्थान ) तान्या साहू ( द्वितीय स्थान ) बी. एड द्वितीय वर्ष ( 2023-24 ) की कंचन शुक्ला, एम. ए. द्वितीय वर्ष ( 2023-24) की नेहा सिंह पंकज को दिया गया I बेस्ट क्रिएटिविटी स्टूडेंट्स अवार्ड ( सत्र 2023-24) मनप्रीत कौर ( बी.एड. 2 वर्ष) कोमल जैन (बी.ए.2 वर्ष) मीनू कश्यप ( बी. काम 2 वर्ष) मोस्ट डिसिप्लिन्ड स्टूडेंट्स अवार्ड (सत्र 2023-24) करिश्मा चौरसिया ( बी .ए.3 वर्ष ) को दिया गया।
इसी श्रँखला में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं शतरंज एवं कैरम, आर्ट्स एवं क्राफ्ट एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता , सड़क सुरक्षा अभियान पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कुल 54 छात्राएं अलग अधिकतम अंक एवं अलग अलग प्रतियोगिताओं में विजित रहने के कारण पुरस्कृत की गई .
कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) ने अपने भाषण में कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओ का लक्ष्य छात्र – छात्राओं का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने बताया कि संस्था चलाना एक सामूहिक प्रयास है सभी पुरस्कृत छात्राओ को बधाई और आशीर्वाचन । उन्होंने महाविद्यालय के वैल्यू एडेड कोर्सेस को लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रेडिट कोर्स में सम्मिलित करने के साथ ही इन महाविद्यालयों में समस्याओं के समाधान हेतु शासन द्वारा नीतिगत पहल हेतु प्रयास किए जाने की जरूरत को रेखांकित किया .
पवन सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्ण मातापिता वही होते है जिनके बेटियां होती है। तुलसीदास के दोहे पराधीन सपनेहु सुख नाही उक्ति के माध्यम से बेटियों को सशक्त होने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बेटियां संकल्प ले कि बिना आत्मनिर्भर बने विवाह नहीं करेंगी। माननीय ने कालेज की गृह कर की समस्या को भी समझा और निदान के लिए प्रयास का आश्वासन भी दिया .
khun khun ji girls degree college lucknow, news : मुख्य कार्यक्रम से पहले छात्राओं की फ्रेशर पार्टी समारोह हुआ . तीन चरणों में हुई प्रतियोगिताओं में सुहानी राय मिस फ्रेशर, फर्स्ट रनर अप प्रियंका अवस्थी एवं सेकंड रनर अप विदुषी मिश्र रही I तीनों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया . कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, कलकत्ता कलकत्ता कल्याणार्थ सोसाइटी के अध्यक्ष पीयूष मैथी, सचिव पूर्णेदु जी, ACT के लखनऊ एच आर प्रमुख बी. एम. यादव, लुआक्टा अध्यक्ष प्रो मनोज पांडेय, कालीचरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र मोहन उपाध्याय नगर निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस सी पांडेय सर, प्रो तिर्मल सिंह, प्रो विक्रम सिंह, डॉ परवेज मसीह, डॉ मो ईमरान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow,) की समस्त शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्यो प्रो.अंशु केडिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. आज ACT कंपनी द्वारा महाविद्यालय को 18 सीलिंग पंखे अपने CSR फंड से उपलब्ध कराए गए .