Breaking News

Janjgir Champa News : अश्विन नवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम “शिकसा माता का जगराता” का आयोजन

  • कार्यक्रम का संचालन हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर व आभार प्रदर्शन डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” संस्थापक व संयोजक शिकसा ने किया।

जांजगीर चांपा , 9 अक्तूबर, campussamachar.com,   शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने अश्विन नवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम “शिकसा माता का जगराता” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख”सलाहकार शिकसा शा.उ.मा.वि.चुरतेली के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई व राजगीत एस.वीणा पटेल शिक्षिका सेक्टर 10 भिलाई ने प्रस्तुत कर किया।

सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर डालते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ के हर पर्व व त्योहार का सम्मान करते है इसी कड़ी में आज माता का जगराता का आयोजन किया गया।  तदपश्चात कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम पर बात रखा और बताया कि शिकसा निरंतर हर कार्यक्रम करते हुए मिशाल बन चुका है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा शिकसा का हर कार्यक्रम सराहनीय व प्रसंशनीय है।जिसे एक परिवार के रूप में आस ने जोड़कर रखा है। अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।

माता के जगराता में हर नारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, दिलीप श्रीवास सहायक लेखाकार बिलासपुर, शिवकुमार अंगारे से.नि. शिक्षक बंगला मटिया बालोद, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक वार्ड 12 बेमेतरा, ओजस्वी साहू कक्षा 5वीं मरवाही, विंध्यवासिनी पांडे सहा.शिक्षक मगरदा, अनिता श्रीवास सहायक प्राध्यापक बिलासपुर, अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, सुनीता चौधरी अध्यापिका नीमच म.प्र., कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी नवागढ़ बेमेतरा, प्रियंका सिन्हा सहा.शिक्षक धनौली भरतपुर, शशिकला पाण्डेय उच्च वर्ग शिक्षक कुरुद भिलाई , नीता त्रिपाठी शिक्षक सेक्टर 9 भिलाई दुर्ग, डाॅ.प्रमोद कुमार आदित्य से.नि. प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, रेखा पात्रे सहा. शिक्षक डोंगियापारा बेलादुला सक्ति ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुडकई पेंड्रा, नैना साहनी प्रधान पाठक गुढियारी रायपुर, देवनारायण राज प्रधान पाठक तलाईकुण्डी कोरबा, शकुतंला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ , रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा सीपत बिलासपुर, गुंजन वार्ष्णेय शिक्षिका हाथरस, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुन्द, सावित्री शराफ शिक्षक सुकली जांजगीर, किरण शर्मा व्याख्याता उतई दुर्ग, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर आदि ने माता की जगराता पर गीत व कविता की प्रस्तुति किया।

कार्यक्रम का संचालन हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर व आभार प्रदर्शन डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” संस्थापक व संयोजक शिकसा ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech