बिलासपुर , 7 अक्तूबर , campussamachar.com, आज अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूड एंड सेफ्टी अधिकारी श्री मोहित बेहरा से मिलकर बिलासपुर में त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों यथा दूध,मिल्क केक, बर्फी, पनीर, छेने की मिठाईयों लगातार शिकायतें मिलने पर उन पर अंकुश लगाने तथा उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में अंकुश के राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश पारीक ,अक्षय सिंह , प्रमोद तिवारी , श्रीमती संगीता शर्मा , मनोज शर्मा और अखिलानंद पाण्डेय उपस्थित रहे।