- संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेन्शन की बहाली, माध्यमिक शिक्षा को चयन बोर्ड की धारा 21, 18 एवं 12 को यथावत लागू किया जाना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली एवं पूर्ण वेतन भुगतान, आठवें वेतन आयोग का गठन आदि 24 सूत्रीय मांगे सम्मिलित है।
- प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ मांग पूरी की गई है किन्तु पुरानी पेन्शन की बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 और प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 एवं 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि हमारी पुरानी मागें है, जिनकों पूरी कराना हमारा लक्ष्य है .
- 10 नबम्बर को राज्य परिषद की बैठक में संघर्ष के अगले चरणों का निर्णय किया जाएगा।
लखनऊ : 07 अक्टूबर, 2024, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के तीसरे चरण में आज संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ में मण्डलीय धरना हुआ। धरना के समापन के पूर्व भारी वर्षा के बीच संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डा0 प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने सौपा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं शिक्षक विद्यायक ध्रुव कमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 नेता शिक्षक दल उपस्थित थे।
संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेन्शन की बहाली, माध्यमिक शिक्षा को चयन बोर्ड की धारा 21, 18 एवं 12 को यथावत लागू किया जाना, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों की बहाली एवं पूर्ण वेतन भुगतान, आठवें वेतन आयोग का गठन आदि 24 सूत्रीय मांगे सम्मिलित है।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ मांग पूरी की गई है किन्तु पुरानी पेन्शन की बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21 और प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 एवं 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि हमारी पुरानी मागें है, जिनकों पूरी कराना हमारा लक्ष्य है यदि मांगों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो आगमी 10 नबम्बर को राज्य परिषद की बैठक में संघर्ष के अगले चरणों का निर्णय किया जाएगा। सभा का संचालन मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने किया।
देखें video
UP Teachers News : विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि तदर्थ शिक्षकों के सम्बन्ध मे शासन स्तर हुई बैठक में वह सम्मिलित थे उन्होने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा वेतन भुगतान भी कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को भी पुरानी पेन्शन का लाभ दिया जाय तथा यदि कोई अड़चन है तो उसे दूर किया जाये।
ये प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थित
Lucknow News : धरने में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी एवं नेता शिक्षक दल, प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री डा0आर0के0 त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल, सदस्य राज्य कार्यकारिणी कौशल किशोर मिश्र, अमीर अहमद, अरविन्द कुमार वर्मा, उमा षंकर तिवारी, डा.मीता श्रीवास्तव, राजीव कुमार मिश्र, दीन मोहम्मद रिज़वी, लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र, रायबेरली के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र, जिलामंत्री शैलेश बाजपेई, लखीमपुर के जिलामंत्री विशिल वर्मा, सीतापुर के जिलामंत्री संजय कुमार उन्नाव के जिलाध्यक्ष शिवभान सिंह चैहान सहित मण्डल के सैकडो षिक्षक/शिक्षिकाए सम्मिलित थे।