Breaking News

MP News : 17 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय लघोरी प्रतियोगिता में चयन

धार.शासकीय एकलव्य/आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय ने बताया कि आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग भोपाल के निर्देशानुसार वार्षिक खेल केलेण्डर 2021-22 हेतु जिला प्रतियोगिता एवं पश्चिम क्षेत्र प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय कुक्षी में सम्पन्न किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय एकलव्य/आदर्श आवासीय विद्यालय माण्डव रोड धार के कुल 17 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए, जिसमें से 19 वर्ष के 10 एवं 17 वर्ष के 7 इस तरह कुल 17 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय लघोरी प्रतियोगिता हेतु मण्डला जबलपुर में 12 नवम्बर से 13 नवम्17 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय लघोरी प्रतियोगिता में चयन बर में सम्मिलित होने के लिए चयन किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech