- कार्यक्रम अगुवा शैक्षिक समन्वयक देवनारायण यादव जी, दीप्ती अल्फ्रेड शैक्षिक समन्वयक, प्रदीप कुमार मुखर्जी ने सभी उपस्थित विजेताओ को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बिलासपुर , 5 अक्टूबर ,campussamachar.com, विश्व पर्यावरण दिवस विकास खंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कुमारी अनुष्का साहू कक्षा आठवीं शा क पूर्व मा शाला सेमरताल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजक, संरक्षक, मार्गदर्शक को संकुल परिवार सेमरताल की ओर से से बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता धुर्वे, ने अनुष्का साहू को प्रमाण पत्र एवं पंद्रह सौ नगद पुरस्कार दिया प्रथम विजेता कुमारी अनुष्का साहू को गले लगाकर आशीर्वाद दिया व अच्छे से पढ़ाई करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपस्थित शैक्षिक समन्वयक केशव वर्मा जी, शैक्षिक समन्वयक राकेश कुमार शुक्ला जी, शैक्षिक समन्वयक अजय कुमार साहू रामपुर, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा सेमरताल कुलेश्वर साहू जी जादुई पिटारा के निर्माता एवं उक्त कार्यक्रम अगुवा शैक्षिक समन्वयक देवनारायण यादव जी, दीप्ती अल्फ्रेड शैक्षिक समन्वयक, प्रदीप कुमार मुखर्जी ने सभी उपस्थित विजेताओ को बधाई व शुभकामनाएं दी।