- प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक की ओर से अपनी माता के नाम पर आंशिक न्योता भोज कराया गया , जिसमें खीर, पूड़ी, सब्जी, केला वितरण किया गया।
बिलासपुर , 5 अक्टूबर ,campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज शनिवार बेगलेस डे एवं नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा नृत्य कर विद्यार्थियों ने मां दुर्गा को नमन किया।
bilaspur school news today : कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान पाठक शांति तिर्की, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर , शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रदीप कुमार मुखर्जी के माताश्री स्वर्गीय श्रीमती मीरा मुखर्जी के छायाचित्र पर धुप दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद गरबा नृत्य का शुभारंभ हुआ। शाला परिवार के गुरूजनो के मार्गदर्शन में मां दुर्गा की स्तुति के साथ सभी विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर गरबा डांस की प्रस्तुति दी ।
bilaspur news : उपरांत प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक की ओर से अपनी माता के नाम पर आंशिक न्योता भोज कराया गया जिसमें खीर, पुड़ी, सब्जी,केला वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतीश कुमार धीवर अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, संकुलशैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा , सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश कुमार दुबे जी उपस्थित रहे।, कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल अनिता बोरकर, पद्मावती मरावी, सराहनीय योगदान रहा।