Breaking News

CG News Today : मयूर क्लब भाटापारा के स्थापना दिवस पर विविध कार्यकम आयोजित , राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री जी को किया याद

  •  विजय अग्रवाल ने गाँधीजी व शास्त्री जी के आज ही के दिन दो महान विभूतियों के जन्म लेने व भारत के स्वंतत्रता, विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके मार्गदर्शन सीख लेते हुए भविष्य में सफलता की मार्ग पर अग्रसर होने की बात कही।

भाटापारा, 4 अक्तूबर ,  campussamachar.com, भाटापारा स्थानीय समाज सेवी मयूर क्लब समिति भाटापारा द्वारा 02 अक्टूबर को गाँधी व शास्त्री जी के जयंती व अपने 49 वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त संबंध में समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन ने बताया कि मयूर क्लब समिति का स्थापना 02 अक्टूबर 1976 को किया गया था। जिसका आज 49 वॉ स्थापना दिवस जिले के पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल  (IPS) व   नितिन तिवारी अनु. अधिकारी (राजस्व) के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

CG News  : मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर व सरस्वती वंदना पश्चात समारोह का शुभारंभ हुआ। उक्त अवसर पर मयूर क्लब द्वारा संचालित मयूर उ.मा.विद्यालय में सत्र 23-24 में बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं का रजत पदक व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि से प्रदान कर सम्मानित किया ।

गाँधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर भाषण कविता का कार्यकम के साथ ही अंर्तशालेय बालिका खो-खो का आयोजन किया गया जिसमें मयूर की छात्राओं ने प्रथम स्थान, सेंट मेरी इग्लिश मिडियम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता उपविजेता टीम को भी अतिथिद्वय ने प्रशस्ति पत्र मेडल व कप, पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।

bhatapara news : आयोजन को संबोधित करते हुए विजय अग्रवाल जी ने गाँधीजी व शास्त्री जी के आज ही के दिन दो महान विभूतियों के जन्म लेने व भारत के स्वंतत्रता, विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके मार्गदर्शन सीख लेते हुए भविष्य में सफलता की मार्ग पर अग्रसर होने की बात कही।  नितिन तिवारी जी ने गाँधी व शास्त्री जी की जयंती पर उनके जीवन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए छात्रो को सीख ले व उनके बत्ताये हुए मार्ग पर चलते हुए शाला, नगर व देश का नाम गौरवान्वित करने साथ ही गाँधी जी के स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए अपने नगर विद्यालय व स्वयं के जीवन में स्वच्छता को आचरण में लाकर सभ्य नागरिक बनने की बात कही। अध्यक्ष  अशोक बाजपेयी जी ने भी गाँधी व शास्त्री जयंती व मयूर क्लब के स्थापना दिवस पर शुभकामना देते हुए नगर हित मे समाज सेवा करते रहने की बात की।

इस अवसर पर मयूर पदाधिकारी अशोक बाजपेयी ,विजय मल, श्रवण कुमार अग्रवाल व अन्य सदस्य पालकगण व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।

bhatapara news today : कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन ने मयूर क्लब के द्वारा विभिन्न समाजसेवी कार्य, निस्वार्थ निःशुल्क सेवा जो अपने प्रारंभ काल से अनवरत जारी है के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अतिथि से आशीर्वाद व सहयोग की कामना की व मयूर विद्यालय के स्टाफ को भी शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के सफलता के लिए बधाई दी मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech