Breaking News

Shardiya Navratri 2024 : भिलाई के अंतर्दिशा भवन परिसर में ब्रह्माकुमारीज की चैतन्य देवियों की झांकी कल 5 अक्टूबर से , जानिये क्या रहेगी टाइमिंग

  • श्रद्धालु भक्तजन प्रतिदिन शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे। 

भिलाई,4 अक्टूबर, campussamachar.com,  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शरदीय नवरात्रि ( Shardiya Navratri 2024)   के पावन अवसर पर सेक्टर 7 स्तिथ अंतर्दिशा भवन परिसर में दिनांक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लाईट एंड साउंड के सुंदर समायोजन द्वारा चैतन्य देवियों की झाँकी सजायी जा रही है।  श्रद्धालु भक्तजन प्रतिदिन शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे।

Shardiya Navratri 2024 प्राप्त जानकारी के अनुसार राजयोग की सतत साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनें जब चैतन्य देवियों के रूप में विशाल पर्वतों पर बने गुफाओं और धरती के गर्भ से प्रकट होती हैं तो वह सजीव होते हुए भी तन और मन की स्थिरता के कारण अचल और अडोल मूर्तियों के समान प्रतीत होती हैं।

जिसके फलस्वरूप चैतन्य देवियों की मूर्ति रूप में एकाग्रता एवं स्थिरता को देखकर उस दिव्य अलौकिक वातावरण में बैठने से श्रद्धालु भक्तजनों को उनके द्वारा प्रवाहित शान्ति और शक्ति के प्रकम्पनों से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के साथ अलौकिक अनुभूति होती है।  ज्ञात हो की भिलाई द्वारा इस चैतन्य देवियों की झांकी को प्रयागराज कुंभ,उज्जैन कुंभ में भी सफलता पूर्वक संचालित किया गया है। जिसमें देश विदेश के असंख्य श्रद्धालुओं एवम संत महात्माओं ने दर्शन कर चैतन्य देवियों की झांकी की सराहना की।

Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya, : इस अवसर पर जीवन में सच्ची सुख और शान्ति का अनुभव करने के लिए “गॉड्स पावर मेरे पास”(परमात्म शक्तियां मेरे जीवन में) दस दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का निशुल्क आयोजन रविवार 13 अक्टूबर से रहेगा। जिसका समय प्रातः 7 बजे प्रातः 8 बजे एवम संध्या 5:30 से संध्या 6:30 या संध्या 7:30 से रात्रि 8:30 तक रहेगा। उपरोक्त किसी भी एक समय पर निशुल्क शिविर का लाभ ले सकते है।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech