- शिक्षक अमित कुमार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा बापू का प्रिय भजन गाया गया।
- कक्षा 9 बी की बालिका कुमारी अनीता ने गीत” दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल” प्रस्तुत किया।
लखनऊ , 3 अक्तूबर , campussamachar.com, लखनऊ के नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती साथ-साथ मनाई गई। सर्वप्रथम राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा सभा स्थल पर तिरंगा फहराया गया . तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पूर्ण और जोशीले नारे लगाए गये। महात्मा गांधी के तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा तथा शिक्षक शंभू दत्त द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था के जीवन पर विस्तार से शिक्षक अमित कुमार द्वारा प्रकाश डाला गया तथा बापू का प्रिय भजन गाया गया। उनके द्वारा किये गये कार्य और देश के प्रति उनके योगदान को बताया गया। कक्षा 9 बी की बालिका कुमारी अनीता ने गीत” दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल” प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बच्चों को गांधी जी के जीवन एवं शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा क्योंकि इन दोनों महापुरुषों का जीवन संघर्षों से भरा रहा। गांधी जी द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता में दिए गए योगदान को देखते हुए उनके आंदोलन के समय को इतिहास में गांधी युग के नाम से जाना जाता है इसी प्रकार उनके जीवन दर्शन तथा जनता के प्रति लगाव को देखते हुए उन्हें महात्मा और राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई। स्वच्छता पखवाड़े पर के अवसर पर कक्षा 9 ए तथा बी की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें गंदगी ना करने तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और स्वच्छता का महत्व भी बताया गया।
Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow : कक्षा 10 बी की छात्रा महिमा तथा नैना आनंद ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया जिसकी सराहना सभी ने किया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा तथा शिक्षक शंभू दत्त द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312